मंत्र : “ऑम नमो अजब कंकोल गडीयो
बाय फिरंग रगत बाय,
चोपियो बाय, अनत सर्बे बाय
नाशय नाशय दह दह पच पच
भख भख हन हन फट् स्वाहा।”
बायु रोग निबारण मंत्र बिधि :
पहले इस मंत्र को साधक द्वारा सिद्ध किया जाता है । इस मंत्र कि बिधि 21000 मंत्र जाप के पश्चात् मिलती है । इस मंत्र की सिद्धि के लिये साधक को प्रात: काल स्नानदि के बाद एकांन्त कमरे में बैठकर एकाग्र भाब से मंत्र जाप करना पडता है । साधक को अपनी सुबिधानुसार ही बायु रोग निबारण मंत्र का जाप करना चाहिए । बैसे इसका प्रत्येक दिन 108 जप का बिधान है । जब मंत्र की निशिचत जप संख्या पूर्ण हो जाये, उसके पश्चात् पांच रंग के रेशम के धागों को लेकर मंत्र पढते हुए 9 गांठ देनी चाहिए । हर एक गांठ पर 21 बार धूप दिखाकर उतनी ही बार मंत्र का जप करना चाहिए । जब नौ गांठों की प्रक्रिया पूर्ण हो जाये, तब गले में बांधना चाहिए । इससे हरेक प्रकार का बायु रोग मिट जाता है ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) 9438741641 /9937207157 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या