ज्योतिष द्वारा सही बिजनेस कैसे चुनें ?
बिजनेस : एक ज्योतिष के रूप में हमसे पूछे गए प्रश्नों में सबसे सामान्य प्रश्न पर अगर हम बात करे तो वो तीन प्रश्न है ।
1. नौकरी या स्वतंत्र बिजनेस (job or own business) ?
2. कोनसे क्षेत्र में सबसे अच्छी सफलता प्राप्त होगी (which field is best)?
3. आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी ?
आज के युग में ये ज्योतिष से पूछे जाने वाले ये सबसे सामान्य प्रश्न है । लेकिन आज के इस लेख में हम इसी पर चर्चा करेंगे जिसे आप खुद से ये जान सकेंगे की आपके लिए कोनसा बिजनेस उचित है । यह कोनसा बिजनेस करना अच्छा रहेगा उस पर का पहला भाग हे हमें आशा हे की आपको अच्छी इनफार्मेशन मिलेगी ।
अब बात करते हे की बिजनेस को पसंद करने के लिए किस बात को ध्यान में लेने की आवश्यकता हे । बिजनेस के लिए दशम भाव, दशम भाव का स्वामी ,दशम भाव में कोनसी राशी हे । आज के इस लेख में हम “दशम भाव में कोनसी राशी होने पर किस बिजनेस का निर्देशन करती हे ?” उस पर बात करेंगे ।
दशम भाव में जो भी राशी होती हे उस राशी के गुण और प्रभाव व्यक्ति के बिजनेस पर असर करते हे । मतलब की दशम भाव की राशी व्यापक अर्थ में बिजनेस को सूचित करती हे । इससे हम यह भी कह सकते हे की दशम भाव की राशी जातक की गुप्त्शक्ति को दर्शाती हे ।
अब बात करते हे कोनसी राशी दशम भाव में होने पर क्या बिजनेस सूचित करती हे उसपर ।
मेष राशि (Aries)
Farming, Garden, Mines, Land, Iron and other Metal Machine, Force, Surgeon, Tree Plantation, Plant, Chemical, Geology, Petrochemical, Aeronautics, Crystallography .
वृषभ राशी (Taurus)
Vehicle, Animal Husbandry, Dairy, Veterinary Doctor, Cinema, Socialist, Art, Entertainment, Politics, Beauty Equipment.
मिथुन राशी (Gemini)
Thinkers, Philosophy, Astrology, Mathematician, Bank Manager, Accountant, Journalism,Administration Officer, Bureaucrat, Numerologist, Law, Argument, Import export , Precious stones, Clerk .
कर्क राशी (Cancer)
Water element , Medicine, Hawk driving, Fruit etc..business,Color or Chemical, Different part of machine.
सिंह राशी (Leo)
Public sector , government jobs ,Administration Officer, Minister, Bank manager, State territories ,Construction & Precious stone business .
कन्या राशी (Virgo)
Vehicle and transportation , Writing, Fine arts, Creation of Poetry, Journalism, Music & Administrative work .
तुला राशी (Libra)
Jurisdiction ,Operations, Art Music, Lawyer, Magistrate, Business Art, Artist .
वृश्चिक राशी (Scorpio)
Chemical, Other Chemical product and raw material, Medicine, Mineral Oil, Petroleum Area, Vedic Science, Surgery, Religious, Astrology, Scientists .
धनु राशी (Sagittarius)
Justice ,Knowledge Science, Religion field, Administrative area, Education related to intellectual sector, Lawyers, Judges, Philosophers, Speakers, Sports, Power and fire related areas .
मकर राशि (Capricorn)
Industry sector, Metal Sector, Aquaculture, Selling of different things, Chemistry, Production and Selling of chemicals, Doctors & Politics .
कुंभ राशि (Aquarius)
Electrical and Electronic Areas, Mines, Minerals, Engineer Sector and Business, Weapons, Fire and Metal Sectors, Geology, Agriculture, Hard work .
मीन राशि (Pisces)
Administrative tasks , Operators and occupations of intellectual areas .
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार : 9438741641 (call/ whatsapp)