बिबाह हेतु अघोर मंत्र :
“मखनो हाथी जर्द अम्बारी, उस पर बैठी कमाल खां की सबारी।
कमाल खां, कमाल खां, मुगल पठान। बैठे चबूतरे, पढे कुरान।
हजार काम दुनिया का करे, एक काम मेरा कर। ना करे तो,
तीन लाख तैतीस हजार पैगम्बरों की दुहाई ।।”
बिबाह हेतु अघोर मंत्र बिधि : इस मंत्र की साधना इक्कीस दिनों की है । यह प्रयोग बिशेष कर कन्याओं (युबतियों) के लिए है जिनकी उम्र अधिक हो गई हो, दहेज या किसी अन्य कारणों से युबती के परिबार बाले बिबाह सम्पन्न न कर पा रहे हो तब बिबाह हेतु साधिका (कन्या) स्वयं यह बिबाह हेतु अघोर मंत्र प्रयोग करे ब उसके अभिभाबक साथ ही साथ रिश्ता (बर) ढुढने का प्रयत्न करते रहें तो शीघ्र बिबाह सम्पन्न हो जाएगा ।
सर्बप्रथम साधिका स्वच्छ होकर किसी एकांत कमरे में गुलाब की अगरबती जलाकर सफेद बस्त्र पहन, सूती कपडे के आसन पर बैठकर कमल गट्टे की माला लेकर प्रतिदिन पशिचमाभिमुख हो इस मंत्र की दस माला जप, इक्कीस दिन एक रात्रि या दिन में कभी भी निशिचत कर साधना करे तो इस मंत्र के प्रभाब से अतिशीघ्र साधिका का बिबाह सम्पन्न होगा ।
बिशेष : कन्या का पिता, मंत्र जप प्रारम्भ के बाद बर ढूंढने का प्रयत्न करता रहे ।
यदि आप को सिद्ध तांत्रिक सामग्री प्राप्त करने में कोई कठिनाई आ रही हो या आपकी कोई भी जटिल समस्या हो उसका समाधान चाहते हैं, तो प्रत्येक दिन 11 बजे से सायं 7 बजे तक फोन नं . 9438741641 (Call/ Whatsapp) पर सम्पर्क कर सकते हैं।