श्री बिष्णु साधना कैसे करें ?

श्री बिष्णु साधना कैसे करें ?

बिष्णु साधना मंत्र : ॐ नमो नारायनाम ।

बिष्णु साधना यज्ञ सामग्री – पीला आसन ,पीले बस्त्र, पीले पुष्प, सफ़ेद चन्दन , चन्दन की चौकी , तुलसी के पत्ते , जल ,अग्नि , साधना में प्रयुक्त (घृत ,शुभ ब्रुक्ष की लकडिया –आक , चिडचिड़ि ,आम ,बेल ,अनार ,शमी ,दूब, तिल, जौ, चाबल ,धूप , गुग्गुल , चन्दन ,तांबे के पात्र में रखा जल ,लाल रंग के आसन और पुष्प आदि ।

बिष्णु साधना यज्ञ एबं सिद्धि बिधि :

चन्दन की चौकी पर तुलसी की कलम से सफ़ेद चन्दन द्वारा उपरोक्त मंत्र को लिखे । प्रथमे भूमि को पबित्र करके बांधित करके ईशान कोण पर नोबर्ग हाथ भूमि पर आसन बिछाये और सामने अग्नि बेदी बनायें । अग्नि मंत्र पढ़ते हुए पूर्ब दिशा की तरफ मुख करके अग्नि प्रज्वलित करे तथा फिर भगबान बिष्णु की साकार छाबिया “ॐ” को ध्यान में लाकर मंत्र पढ़ते हुए अग्नि में हबि दें । इस मौके पर सहस्त्र नाम का पाठ भी किया जाता है यदि यह पाठ करना हो तो ,प्रत्येक श्लोक के आरम्भ और समापन में उपरोक्त मंत्र को जपना चाहिए ।निरंतर एक सौ आठ दिन में जाप करने पर सिद्धि प्राप्त होती है, परन्तु पूर्ण रूप से ब्रह्मचर्य का पालन करना आबश्यक है ।

Facebook Page

अपनी समस्या का समाधान चाहते है ?
संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

Leave a Comment