बुरी नजर के लक्षण की पहचान करने के उपाय :
बुरी नजर के लक्षण : कई बार बड़े-बूढ़े कुछ हने पर ये बोलते है कि शायद इसे कोई बुरी नजर लगी हैं तभी ये बीमारी हैं या फिर कुछ अजीब आपके साथ हो रहा हों तो भी यहीं कहा जाता है ये बुरी नजर के लक्षण में से एक है ।
अचानक उल्टी और तबियत खराब होना, व्यापार में लगातार घाटा होना, पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़े, घर में अगर छोटा बच्चा रात में लगातार रोता जा रहा है, इन बातों को हल्के में ना लें। हो सकता है कि आपको या आपके बच्चे को किसी की बुरी नज़र लग गई हो ।
कई लोग बुरी नज़र या नज़र दोष की बातों को नहीं मानते मगर जिनके साथ यह होता है उन्हें यह चीज़ साफ-साफ महसूस होने लगती है । कई लोग यह समझ नहीं पाते कि उनको किसी की बुरी नज़र लग चुकी है, ऐसे में वो बेचारे अपनी बीमारी लेकर या तो डॉक्टर के चक्कर काटते हैं या फिर डिप्रेशन में चले जाते हैं ।
– अचानक उल्टी और डायरिया
– दूध पिलाने वाली माताओं का अचानक दूध सूख जाना
– रक्त या दृष्टि के साथ कोई समस्या
– तनाव और अनावश्यक खर्च
– अक्सर दूध या भोजन तुंरत ही खराब हो जाना
– व्यापार में लगातार घाटा होना
– ऑफिस में अचानक मशीन खराब हो जाना या टूट जाना
– पुरुषों में नपुंसका और महिलाओं में प्रजनन समस्या का पैदा होना
– पूरे सिर और पीठ में दर्द रहना
– आंखों में हर वक्त थकान भरी रहना
– एक तीव्र सी बेचैनी रहना
– इस बात की हमेशा आशंका रहना कि सब कुछ गलत हो रहा है
– अचानक ही पति-पत्नी के बीच में किसी बात को ले कर बात बंद हो जाना
– पेट में दर्द और उल्टी लगना
तो अगर आपको इनमें से एक भी लक्षण होता दिखाई दे रहा हैं तो अभी से सावधान हो जाएं और बुरी नजर के लक्षण से बचने के उपाय करना शुरू कर दें ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या