जानिए कैसे सपने देखने से होता है भयंकर नुकसान-
भयंकर नुकसान वाले सपने सभी को दिखाई देते हैं । उनमें से कुछ सपने अच्छे भविष्य की ओर संकेत करते हैं, जबकि कुछ भविष्य में आने वाली भयंकर नुकसान को आगाह करते हैं । स्वप्न ज्योतिष के अनुसार कुछ सपने हमें धन प्राप्ति के संकेत देते हैं, वहीं कुछ धन नाश तथा हानि के बारे में भी सूचित करते हैं ।
इन संकेतों को समझकर हम जान सकते हैं कि हमें कब धन की प्राप्ति हो सकती है और कब भयंकर नुकसान ? आज हम आपको धन लाभ तथा भयंकर नुकसान से संबंधित कुछ सपनों के बारे में बता रहे हैं । इन सपनों का वर्णन स्वप्न ज्योतिष के अंतर्गत मिलता है । ये सपने इस प्रकार हैं।
धन लाभ से सम्बंधित स्वप्न :
1. यदि कोई सपने में दियासलाई (माचिस) जलाता है, तो उसे अनपेक्षित (जहां से अपेक्षा न हो) रूप से धन की प्राप्ति हो सकती है।
2. सपने में अगर किसी को धन उधार देते हैं तो अत्यधिक धन की प्राप्ति हो सकती है।
3. जो व्यक्ति सपने में मोती, मूंगा, हार, मुकुट आदि देखता है, उसके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती हैं।
4. यदि कोई सपने में किसी को चेक लिखकर देता है तो उसे विरासत में धन मिल सकता है तथा उसके व्यवसाय में भी वृद्धि हो सकती है।
5. जिसे सपने में कुम्हार घड़ा बनाता हुआ दिखाई देता है, उसे धन लाभ हो सकता है।
6. जो व्यक्ति स्वयं को केशविहीन (गंजा) देखता है, उसे भी धन प्राप्ति होने के योग बनते हैं।
7. यदि कोई सपने में ये देखे कि उस पर कानूनी मुकदमा चलाया जा रहा है, जिसमें वह निर्दोष छूट गया है तो उसे अतुल धन संपदा की प्राप्ति हो सकती है।
8. यदि कोई सपने में स्वयं को कच्छा पहनकर कपड़े में बटन लगाता देखता है तो उसे धन के साथ मान-सम्मान भी मिलता है।
9. यदि कोई सपने में अपने सीने को खुजाता है तो उसे विरासत में संपत्ति मिलती है, यदि आंख खुजाता है तो धन लाभ हो सकता है।
10. सपने में यदि गर्दन में मोच आ जाए तो भी धन लाभ हो सकता है।
11. सपने में अगर पका हुआ संतरा दिखाई दे तो उसे शीघ्र ही अतुल धन-संपत्ति प्राप्त हो सकती है।
12. जो खेत में पके हुए गेहूं देखता है, वह शीघ्र ही धनवान बन सकता है।
13. जिसे सपने में ऊंट दिखाई देता है, उसे अपार धन लाभ होने के योग बनते हैं।
14. सपने में हरी-फुलवारी तथा अनार देखने वाले को भी धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
15. सपने में यदि गड़ा हुआ धन दिखाई दे तो उसके धन में अतुलनीय वृद्धि हो सकती है।
16. जो व्यक्ति सपने में फल व फूल खाता है, उसे धन लाभ होता है।
17. जो सपने में सिगरेट, बीड़ी या हुक्का आदि पीता है, उसे भी धन प्राप्ति होती है।
18. सपने में जिसके दाहिने हाथ में सफेद सांप काट ले, उसे बहुत से धन की प्राप्ति होती है।
19. जो व्यक्ति सपने में मूत्र, वीर्य, विष्ठा (गंदगी) व वमन का सेवन करता है, वह निश्चित ही महाधनी हो सकता है।
20. यदि कोई व्यक्ति सपने में अपनी प्रेमिका से संबंध विच्छेद कर लेता है, तो उसे विरासत में धन की प्राप्ति हो सकती है।
धन हानि से सम्बंधित स्वप्न :
सपने में यदि किसी को खाली बैलगाड़ी दिखाई दे तो उसे भयंकर नुकसान हो सकता है ।
यदि कोई स्वप्न में स्वयं को घर का फर्नीचर या खिड़की तोड़ते हुए देखे तो शीघ्र ही उसकी स्थिति भिखारी जैसी हो सकती है।
अगर आपको कोई ऐसा सपना दिखाई दे जिसमें आप स्वयं को दिवालिया घोषित कर दें तो उस व्यक्ति का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो सकता है।
जब कोई व्यक्ति सपने में किसी नगर पर विमानों को बम बरसाता हुआ देखता है, तो उसकी अचल संपत्ति का भयंकर नुकसान होने के योग बनते हैं ।
यदि कोई व्यक्ति सपने में स्वयं को कहीं जाता हुआ देखता है तथा अंधेरा हो जाए तो उस व्यक्ति को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। अगर वह व्यापारी है, तो उसे किसी कारणवश कारावास यानी जेल भी जाना पड़ सकता है।
सपने में यदि किसी को उल्लू दिखाई देता है तो उसे धन हानि होती है तथा अन्य कष्ट भी उठाने पड़ सकते हैं।
यदि कोई व्यापारी स्वयं को गड्ढे में गिरता देखता है तो व्यापार में भयंकर नुकसान होने के योग बन सकते हैं।
जो व्यक्ति सपने में सोना मिलता हुआ देखता है, उसे धन-संपत्ति की हानि हो सकती है।
सपने में यदि कोई समाचार पत्र में अपने संबंधियों का समाचार पढ़ता है तो उसे भी धन हानि हो सकती है।
यदि कोई धनवान व्यक्ति सपने में चिडिय़ा को रोते हुए देखता है तो शीघ्र ही वह सड़क पर आ सकता है यानी उसका धन का भयंकर नुकसान के साथ साथ वैभव व ऐश्वर्य आदि सभी कुछ नष्ट हो सकता है।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) 9937207157 /9438741641 (Call/ Whatsapp)