साल 2024 में आर्थिक मोर्चे पर भारत की स्तिति कैसा रहेगा :
भारत की स्तिति : इस बर्ष भारत की स्तिति में आर्थिक ब्यबस्था बहुत ही डांबाडोल रहेगी । मीन राशि का राहु आर्थिक मंदी का क्रम रखेगा। महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार जैसे मूलभूत बिषयों से जनता तस्त रहेगी । सरकार आर्थिक स्थितियों ब हालात को पक्ष में लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगायेगी । परन्तु स्थितियां सरकार के नियंत्रण में नहीं आ पायेंगी । मीन राशि पर राहु के प्रभाब से स्तिथियाँ दिन -प्रतिदिन बद से बदतर होगी ।
डॉलर के मुकाबले रूपया गिरेगा। रसोई का बजट बिगड़ेगा। गैस , धान्य पदार्थ , मसाले घी , तेल किराणा सभी में तेजी रहेगी। राशन के भाब आसमान छुएंगे । बिना जरूरत के बर्षा होगी कहीं अतिबृष्टि तो कहीं अनाबृष्टि के योग है , जिससे फसले चौपट हो जायेगी । आर्थिक नीतियों पर सरकार की बिफलता साफ़ -साफ़ देखने को मिल सकती है । आर्थिक घोटाले भी उजागर होंगे । 30 जून से 15 नवंबर के मध्य शनि के बक्रत्व काल में कोई बड़ा आर्थिक घोटला हो सकता है । सोने के भाब आसमान छुएंगे , भूमि के दाम भी बढ़ेंगे । सोना आम आदमी की पकड़ से बाहर हो जायेगा। शेयर बाजार में अस्थिरता की स्थितियां चलती रहेंगी ।
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)