शक्तिशाली महाकाली मंत्र साधना :
महाकाली मंत्र : ॐ नमो आदेश गुरू का आदेश ।
काली काली महाकाली ।
इन्द्र की बेटी ब्रह्मा की साली ।
चाम की गठरी हाड की माला ।
भजो आनन्द सुन्दरी बाला ।
भरपूर बसन करले उठाई ।
काम क्रान्ति कालिका आई ।
लुची मोहन भोग भेंट कडाही ।
जहाँ भेजा तहाँ जाई ।
कष्ट दु:ख से लेब बचाई ।
सभी दैत्यन को मार गबाई ।
आदि अन्त तू रही सहाई ।
मैं पूत तू है मेरी माई ।
सब दु:खन् से लेब बचाई ।
गुरू की शक्ति हमारी भक्ति ।
फुरे मंत्र दोहाई काली की ।
ईश्वरो बाचा ।
बिधि : इस मंत्र का जप नियम बिधि सहित १०१ बार यानी एक माला रोज ४० दिनों तक करना चाहिए । लोटे का पानी पीपल को देकर महाकाली का ध्यान कर जाप करना, द्रबित रहना, ब्रह्मचर्य धर्म का पालन करना चाहिए ।
१०१ मंत्र लिखकर दरिया में डालने से मंत्र सिद्ध होगा । यह मंत्र लिखकर आटे की गोली में रखकर दरिया में डालें ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या