मालामाल होने के अचूक उपाय

किसी भी सप्ताह के रविवार को एक गिलास दूध का तांत्रिक उपाय करेंगे तो आप पैसों का सुख प्राप्त करने लगेंगे । यह तांत्रिक उपाय करने के लिए आपको रविवार की रात को सोते समय 1 गिलास में दूध भरकर अपने सिर के पास रखकर सोना है । इसके लिए ध्यान रखें कि नींद में दूध ढुलना नहीं चाहिए ।
सुबह उठने के बाद नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं । इसके बाद इस दूध को किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें । ऐसा हर रविवार की रात की करें ।
 
मालामाल होने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति बुधवार को यह तांत्रिक उपाय करें । उपाय के अनुसार बुधवार के दिन सात साबूत कौडिय़ां लें । कौडिय़ां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती है । इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें । दोनों को एक हरे कपड़े में बांध लें और किसी मंदिर की सीढिय़ों पर चुपचाप रख आएं ।
{ ध्यान रखें इस बात को किसी को बताए नहीं, अन्यथा उपाय निष्फल हो जाएगा। }

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) 9438741641/ 9937207157 (Call/ Whatsapp)

Leave a Comment