मोहम्म्दापीर की सिद्धि मंत्र :

मोहम्म्दापीर की सिद्धि मंत्र :

मोहम्म्दापीर की मंत्र बहत जल्द असर दिखाते है ।यह शाबर मंत्र होने से स्वयं सिद्ध है । इस मंत्र की सिद्धि की कोई जरुरत नही पड़ता है । जीबन के कोई बड़ा समस्या क्यूँ न हो , चुटकी मारते होए समस्या का निबारण इस मंत्र से हो ही जाता है । तो मंत्र क्या है और इसका बिधि बिधान क्या होता है , उसके ऊपर थोडा बिस्तार से चर्चा करते हैं …
बिसिम्लाहिर रहेमार्नि रहिम पायं घूघरा कोटे
जंजीर जिस पर खेले मोहम्म्दा पीर सबा मणका तीर जिस पर
खेलता आबे मुहम्म्दा बीर मार-मार करता आबे बांध-बांध
करता आबे डाकिणी को बांध शाकिणी को बांध बांध पलीत
को बांध नौ नरसिंग को बांध बाबन भैरों बांध
जातका मशाण बांध गुगिया, पितिया, धौलिया, कालिया मसाण
बांध, बांध कुंआ बाबडी लाबो सोती को। लाबो पीसती को
लाबो, लाबो पकाती को लाबो जल्दी जाबो हजरत इमाम हुसैन
की जांघ से निकाल कर ल्याबो। बीणा फातमा के दामन सु
खोलकर ल्याबो नहीं लाबें तो माता का चुंखा चौखा दूध हराम
करें। श्वद सांचा पिण्ड काचा फुरो मंत्र इश्वरो बाचा।।

मोहम्म्दापीर की सिद्धि मंत्र साधना बिधि:

साधकों ये मोहम्म्दापीर साधना किसी योग्य ब्यक्ति की देख-रेख में ही करें क्योंकि इस्को करते समय हरेक प्रकार से साबधानी रखनी पडती है नहीं तो कई संकटों का सामना करना पड सकता है । ये मोहम्म्दापीर साधना नो-चन्दी जुमेरात रात को की जाती है । किसी निर्जन एकांत स्थान में बेठकर शुरु करनी पडती है ।
सर्बप्रथम आसन लगाकर बैठ जायें अपने सामने धूप-दीप, अगरबती जलाबें । फिर गुलाब के इत्र से रुई को भिगो कर छोटा सा फोहा अपने कानों में लगा लें और एक इत्र की शीशी तथा सुगन्धित पुष्प माला सामने रखें और नैबेद्य भी चढाबें । अब रख्या मंत्र पढकर अपनी सुरख्या का प्रबन्ध कर लें या आसन पर बैठने से पहले रख्या मंत्र जपते हुये चाकु से घेरा खींच लें । फिर उपरोक्त मोहम्म्दापीर मंत्र को जपे । जप के समय साधक प्रतिदिन उल्टी माला जपे इसी भांति प्रतिदिन यह साधना करें । समय रात्रि 11 बजे उपरांत का रखें। आप इसको श्मशान या कब्रिस्तान में भी कर सकते हो । लेकिन साबधानी से करे । इसी भांति 31 दिन साधना करते रहने से मोहम्म्द पीर साधक को दर्शन देता है । तब उनको पुष्प माला धारण करबायें और नैबेद्य प्रदान करें और अपनी कामना के अनुसार उनसे बचन प्राप्त कर लें । इसके बाद साधक इस शक्ति से जनकल्याण कर सकता है । मोहम्मदापीर या किसी अन्य संत के मंत्रों के बारे में आपको और जानकारी चाहिए तो कृपया किसी पंडित या धार्मिक विशेषज्ञ से संपर्क करें ।
 
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या

Leave a Comment