रिश्ता पक्का करने के लिए तांत्रिक उपाय

रिश्ता पक्का करने के लिए तांत्रिक उपाय :

रिश्ता पक्का : कई बार ऐसा होता है कि कोई युवक या युवती बहुत गुणवान होती है फिर भी उसका रिश्ता पक्का होने में कठिनाई आती है ऐसा कई ज्योतिष कारणों की वजह से हो सकता है रिश्ता पक्का न होना या बार बार रिश्ता टूटना किसी भी युवक या युवतीके माता पिता को परेशान कर सकता है यदि ज्योतिष के अनुसार रिश्ता पक्का होने के उपाय पूरी लगन से किये जाए तो सफलता मिलने में ज्याद देर नही लगती
 
रिश्ता पक्का होने के उपाय करने से पहले किसी ज्योतिषी से ये पूछ लें कि कहीं युवक या युवती की कुंडली में गृह दोष तो नही है गृह दोष को शांत करने से रिश्ता पक्का होने के उपाय ज्यादा अच्चा फल देते हैं
 
यदि आपकी शादी या सगाई बार बार टूट रही है तो आपको यह उपाय करना चाहिए आप देख लें की आपके घर के आसपास कोई पीपल, वट, केले का पेड़ कहाँ है इसमें से किसी पर भी आपको हर गुरुवार जल चढ़ाना है ऐसा करने से विवाह की बाधाएं टलने लगती हैं
 
शुक्रवार को किसी स्त्री को यदि इत्र का दान किया जाये तो इससे भी विवाह और रिश्ते के योग बनने लगते हैं
 
रिश्ता पक्का होने के उपाय के अंतर्गत हनुमान जी को घी मिला सिंदूर अवश्य चढ़ाएं
 
रिश्ता पक्का होने के उपाय के अंतर्गत इस उपाय को लड़की वाले कर सकते हैं इसके लिए जिस दिन लड़के वाले देखने के लिए आयें उस दिन युवती माँ पार्वती या माँ सीता की पूजा करे इसके अलावा लाल, नारंगी या पीले रंग के वस्त्र पहनने से रिश्ता पक्का होने की संभावना काफी बढ़ जाती है इस रिश्ता पक्का होने के उपाय को करने से युवती का आने वाला जीवन भी सुखपूर्ण हो जाता है
 
यदि किसी युवती की शादी में अड़चन आ रही है तो उसको इस उपाय को जल्द ही करना शुरू कर देना चाहिए अविवाहित युवती को खाना खाने से पहले थोड़ा अनाज या दाने पक्षियों को डालना चाहिए| ऐसा करने से युवती के विवाह के बीच आ रही सारी बाधाएं समाप्त होने लगती हैं ऐसा करने से योग्य वर की भी प्राप्ति होती है
 
रिश्ता पक्का होना इस बात पर निर्भर करता है कि जब लड़की को देखने के लिये लड़के वाले आते हैं तो वे प्रभावित होते हैं या नही घर में जब लड़के वाले आते हैं तो उन्हें पीले रंग की मिठाई खिलानी चाहिए और उन्हें ऐसे स्थान पर बिठाएं जहाँ उनका मुख दरवाजे की तरफ न हो
 
किसी कन्या के विवाह में यदि देरी हो रही है तो उस कन्या को दुल्हन के साथ में बैठकर मेंहदी लगवा लेना चाहिए ये रिश्ता पक्का करने का एक सरल उपाय है ऐसा करने से जल्द ही कन्या के लिए योग्य वर का रिश्ता आ जायेगा
 
विवाह योग्य युवक युवतियों को कुछ नियमों का पालन करना चाहिए ताकि रिश्ता पक्का होने के उपाय असरदार हो सकें इसके लिए उनके बिस्तर के नीचे पुराना सामान, झाड़ू, रस्सी या कोई भारी वस्तु न रखें
 
शीघ्र रिश्ता पक्का होने के उपाय के अंतर्गत अविवाहित युवक युवती सोते समय अपने बिस्तर के पास पानी से भरा हुआ ताम्बे का लोटा ज़रूर रखें ऐसा करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगेंगे
 
रिश्ता पक्का करने के उपाय के अंतर्गत कन्या को यह उपाय करना चाहिए अविवाहित कन्या को लगातार 7 रविवार मेहंदी, सिंदूर, लाख की चूड़ियाँ और एक छोटा सा दर्पण किसी महिला को दान में देना चाहिए इसने साथ कुछ नगद राशि भी दान में दी जा सकती है
 
यदि रिश्ता पक्का नही हो पा रहा हो तो हर गुरुवार एक पाव चने का दान करना चाहिए इसके अलावा गुरुवार के दिन पक्षियों को दाना डालना भी अच्छा माना जाता है
 
रिश्ता पक्का होने के अंतर्गत शिव पूजा का भी विशेष महत्व है इसके लिये आप सोमवार के दिन भगवान शिव का व्रत रखें सफ़ेद आक की धुप और 8 पत्तों को पूजा की थाली सजाएँ और भगवान शिव को धुप दीप दें इसमें से एक पत्ते पर अपना नाम लिखें और शिव मंदिर में रखकर आ जाएँ जब तक आपको मनपसंद वर नही मिलता तब तक इस रिश्ता पक्का होने के उपाय को करते रहें
 
अविवाहित युवक युवती शीघ्र ही विवाह होने के लिए 200 ग्राम चने की दाल के साथ सवा लीटर दूध किसी गरीब को दान में दें ऐसा करने से देवता प्रसन्न होते हैं और आपके विवाह में आने वाली हर अड़चन दूर हो जाती है
 
जब लकड़ी को लड़के वाले देखने आते हैं तो लड़की को रिश्ता पक्का होने के उपाय के अंतर्गत यह उपाय ज़रूर करना चाहिए जब लड़के वाले आयें तो लड़की अपने बाल खुले रखे और लाल कपड़े पहनकर उन्हें मिठाई खिलाएं ये उपाय बहुत ही असरदार है आप इसे अवश्य आजमायें
 
यदि आप युवक हैं और लाख कोशिश करने पर भी आपकी शादी तय नही हो पा रही है तो आपको रिश्ता पक्का होने के उपाय के अंतर्गत हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए हर मंगलवार हनुमान जी के मंदिर जाएँ और उनके माथे से थोड़ा सा सिंदूर निकालकर माँ सीता और श्री राम के चरणों में रखें यदि आप इसे लगातार 21 मंगलवार करते हैं तो आपका रिश्ता पक्का होना तय हो जाता है
 
शीघ्र विवाह की कामना रखने वाली युवतियां पूर्णिमा के दिन रिश्ता पक्का होने के उपाय के अंतर्गत वट वृक्ष की 108 बार परिक्रमा करें ऐसा करने से शुभ योग बनता है और विवाह के हर अड़चन अपने आप दूर होने लगती है
 
यदि आपकी उम्र बढ़ती ही जा रही है लेकिन शादी नही हो रही है तो आपको यह उपाय करना चाहिए आपको हर गुरुवार को शिव पार्वती को पूजा करनी चाहिए पूजा के दौरान आप इस मंत्र का उच्चारण 108 बार करें मंत्र इस प्रकार है – “ओम पार्वतीपतये नम:” इस रिश्ता पक्का होने के उपाय को 9 गुरुवार लगातार करने से शादी के योग प्रबल होने लगते हैं
 
यदि आपकी उम्र 30 से ऊपर है तो आप शीघ्र ही रिश्ता पक्का होने के उपाय में यहाँ दिए उपायों को करें आप गुरुवार के दिन नमक का सेवन न करें घर के पीछे केले का वृक्ष लगायें गुरुवार के दिन केले के पत्ते पर बैठकर ओम ब्रं ब्रह्पतये नम: का माला जाप करें

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Feeling lost or need direction in life? Aghor Tantra - The Best Astrological Service Center in India offers the guidance you need. Their consultations provide clarity, solutions, and a truly life-altering experience.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment