मनुष्य को आकस्मिक संकट से घिर देता है शनि-चंद्र से बना विष योग :
जातक की कुंडली में शनि और चंद्रमा का संयोग बेहद कष्टकारी माना जाता है। शनि की धीमी प्रकृति है और चंद्रमा अपनी द्रुत गति के लिए विख्यात। किंतु शनि क्षमताशील होने की वजह अक्सर चंद्रमा को प्रताड़ित करता है।
कुंडली में यदि शनि चंद्र एक साथ 1 या 8 या 11 में हो तो जातक के जीवन में क्या क्या अशुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं l
– ऐसे जातक को चंद्र या शनि के समय में आँखों से सम्बंधित दिक़्क़तें रहेगी और उनकी आँखों की दृष्टि पूरी तरह से ख़त्म भी हो सकती l
– जातक के पिता को अपने कामकाज में धन के नुक़सान देखने को मिलेंगेl
– जातक की अपने पिता के साथ कम बनेगी या उनका सुख कम मिलेगा l
– जातक में ग़ुस्सा ज़्यादा होगा और शनि नीच के कारण अपने ग़ुस्से में आकर अपने नुक़सान करने वाला होगा l
– जीवन में कई बार सरकारी पंगे या लड़ाई-झगड़े भी देखने को मिलेंगे l
– यदि अपनी कमाई से 48 साल से पहले मकान बनाए तो पिता का कामकाज और ख़ुद का कामकाज और सेहत सब ख़राब होंगे l
– यदि अपनी कमाई से 48 साल से पहले मकान बनाए तो उसके घर में किसी ना किसी की मृत्यु तक हो सकती l
– धन के बड़े बड़े नुक़सान देखने को मिलेंगे l
– प्युलिस पंगे भी हो सकते और कई बार धन को लेकर कोर्ट के चक्कर भी लगते l
– माँ का स्वास्थ्य अच्छा नहीं होगा l
– 11वे घर में बैठा शनि चंद्रमा के साथ इंसान के घर में बरकर नहीं रहने देता l
– 55 साल से पहले यदि जातक अपनी कमाई से मकान बना ले तो उसी घर में जातक लम्बी बीमारी जैसा दुःख भोगता यानी जातक का स्वास्थ्य हमेशा ख़राब रहेगा l
– जातक दिखावे का तो बहुत अमीर होगा यानी दुनिया वालों को लखपति लगेगा लेकिन अंदर से ख़ाली होगा l
– शनि और चंद्र के समय में बड़े बड़े शान के नुक़सान होंगे l
-चमड़े के पर्स में पैसे ना रखे l
– अपने ख़ाली पड़े मकान को लोहे की जगह पीतल का ताला लगाए और घर में जाले ना लगने दे l
– काले रंग से परहेज़ रखे l
– 43 दिन तक 100 ग्राम काली सहाई (INK) जलपरवाह करे l
– कुत्तों और कौयों की सेवा करे l
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार : 9438741641 (Call /whatsapp)