सपने में शादी का मुहूर्त जानना :
शादी का मुहूर्त :1) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में कशीदाकारी हुए कपड़े या वस्त्र को देखने पर सुंदर एवं सुशील स्त्री की प्राप्ति हो सकती है ।
2. सपने में सोने के आभूषण उपहार में मिले तो समझें कि शीघ्र शादी होने जा रही है ।
3. प्रेमी युगल स्वप्न में यदि अपने आपको बगीचे में घूमता हुआ देखे तो प्रेम-प्रसंग में शीघ्र सफलता मिलती है ।
4. सपने में बिल्ली को देखना प्रेम संबंधों या दाम्पत्य जीवन में दरार आने की संभावना आ सकती है ।
5. सपने में मोर पंख या बांसुरी देखना शीघ्र उत्तम परिणय सूत्र में बंधने की निशानी है ।
6. सपने में यदि कोई युवती अपने प्रेमी या किसी युवक के साथ घूमते हुए दिखाई दे तो यह समझे कि शीघ्र उसके घर शहनाई बजने वाली है ।
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) :9438741641 (Call/Whatsapp)