1 – शनिवार को अपने नाैकर, डाइवर, जमादार काे पैसे या कुछ सामान जो उस के मुताबित हो वो दे( वैसे भी दे सकते है मतलब दान के रूप में) सैलरी को भी शनिवार के दिन दे सकते है भूल कर भी अपने नाैकर, ड्राइवर और जमादार से शनिवार के दिन गलत व्यवहार न करे..
2- शनिवार के दिन हनुमानजी जी का दर्शन व शानिवार काे सुंदरकाण्ड का पाठ करें ।
3- शानिवार के दिन हनुमानजी के मंदिर में सिंदूर, गाय, का घी या तिल का तेल दान करें ।
4- अपना चरित्र अच्छा रखे बुरी संगत से दूर रहे गली गलोच से दूर रहें ।
5- बहन से संबंध अच्छा रखे बहन काे अनुराधा नक्षत्र में मीठा व वस्त्र दान करें क्योंकि शानि व यम की उनकी बहन यमुना बहुत प्रिय है, दान प्रत्येक माह करे 2.5 वर्ष तक जब तक शानि की ढैया है ।
6-नित्य माह के अंतिम शनिवार काे जातक अपनी कमाई का बचा लाभ का 2.5% भिखारियों काे दान करें या किसी भी निम्न या गरीब लड़की की शादी में दान करें ।
7- 8 शानिवार शानि मंदिर में उडद की बनी खिचड़ी उस मे गाय के घी डालकर शानि देव काे प्रसाद चढ़ावे व प्रसाद किसी लंगाडे, भिखारियों काे दान करें, बचा प्रसाद स्वयं व परिवार में बाटे ।
8- सातमुखी 2 रुद्राक्ष पुष्य नक्षत्र में शाम के समय धारण करें काले धागे में ।
9- शनिदेव के प्रति सकारात्मक सोच समर्पित रखे व 2.5 % का दान जरूर करें क्याेकि शानि की ढैया 2.5 वर्ष जातक की कुंडली में गाेचर करते हैं ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}