शिबराज सिंह चौहान 2024 की भबिष्यफ़ल :
शिबराज सिंह : सिंह लग्न में जन्मे शिबराज सिंह चौहान की कुण्डली में लग्न पर सूर्य की दृष्टि है तथा आठबें भाब में नीचभंग राजयोग बना हुआ है । इन्हीं छठे भाब में बिपरीत राजयोग का भी प्रभाब है । बारहबें स्थान का स्वामी छठे स्थान में हैं , जो बिपरीत राजयोग का कारक है ।
अतः इन्हें लगातार चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार मिला । इस साल 2024 में इनको शनि की महादशा में शुक्र का अंतर कहीं न कहीं इनके प्रभाब पराक्रम में कमी ला सकता है ।राजनीतिक प्रतिद्वंदियों व कांग्रेस पार्टी से चुनौतियां तो रहेगी ही साथ ही आंतरिक चुनौतियां पार्टी के भीतर षड्यंत्र व सत्ता का खेल चलेगा । शनि की महादशा व कुम्भ राशि पर शनि का परिभ्रमण इनके लिए राजनीतिक मुसीबते खड़ी कर सकता है । 2024 में इनके प्रभाब पराक्रम , रूतबे व दबदबे में कमी देखी जायेगी ।
Connect with us on our Facebook Page
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)