कालसर्प योग
कालसर्प योग के आसान उपाय
August 13, 2023
अपने बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए, बेहद रोचक बातें !
अपने बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए, बेहद रोचक बातें !
August 13, 2023
अद्भुत फलदायी संतान प्राप्ति प्रयोग :

अद्भुत फलदायी संतान प्राप्ति प्रयोग :

संतान प्राप्ति प्रयोग : संतान हो, यह तो महत्वपूर्ण है ही, संतान बहुत अच्छी हो यह भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कमजोर संतान न हमारे लिए कुछ कर पायेगी और न ही बुढ़ापे की लाड़ी बन पायेगी, न राष्ट्र और समाज को मिल पायेगा उससे कुछ मिल पायेगा । इसलिए हमारा कर्तव्य है कि तन और मन से तंदरुस्त एक संतान राष्ट्र को दें जो अपना परिवार और देश का कुछ भला कर सके । प्रतिदिन जब भी सिंह औ वृश्चिक लग्न हो और वह हो दिन का अंतिम प्रहर हो तब संतान गोपाल यंत्र के सामने बैठकर संतान गोपाल मंत्र का जाप करें । यू तो संतान गोपाल मंत्र का जाप बहुत से लोग करते हैं लेकिन जब विवाह को पांच-सात वर्ष हो गये हो और संतान न हो रही हो तो उन लोगों के लिए यह जाप सिंह या वृश्चिक लग्न में ही करना चाहिए और वह भी तब जब दिन समाप्ति पर हो । उस वक्त का किया गया संतान गोपाल मंत्र का जाप ज्यादा फायदा करता है और यह जप यंत्र के सामने किया जाए और यह यंत्र अगर सिद्ध हो तो बहुत अच्छा है । कुछ ही लोगों को भगवान ने ऐसी शक्तियां दी हैं कि वह यह यंत्र देखते हैं, अपने पास रखते हैं और फिर आपको देते हैं तो वह सिद्ध हो जाता है, लेकिन यह बहुत दुर्लभ होता है । तब तक आप स्वयं यंत्र लीजिए और उसको साफ कीजिए और ईश्वर का नाम लीजिए, बस प्राण-प्रतिष्ठा हो गई । उसको नित्य स्नान इत्यादि करा कर जाप शुरू करें। सवा लाख मंत्र का जाप कीजिए । इसके बाद संतान उत्पत्ति के लक्षण भी बन जाएगे। और इस प्रकार से मंत्र जाप के बाद जो संतान उत्पन्न होती है वह तन और मन दोनों से स्वस्थ होती है ।
दूसरी चीज एक शाबर मंत्र है जो बहुत प्रभावशाली है और बहुत काम आता है । अनेक लोगों को इस मंत्र से अच्छे परिणाम देखने को मिले ।

संतान प्राप्ति प्रयोग मंत्र :

“ऊँ नमों गंगा डकारे गोरख ब्रम्हा गोर धीपार
गोरख बेटा जाया जयद्रुत पूत ईश्वर की माया।”
इस मंत्र के शब्दों पर मत जाइये । यदि आप संतान प्राप्ति प्रयोग का सही से प्रयोग करते हैं तो ईश्वर आपको अवश्य ही संतान देंगे । सूत के धागे को इस संतान प्राप्ति प्रयोग मंत्र के 1008 बार जाप से अभिमंत्रित करके गर्भधारण के उपरान्त, बृहस्पतिवार को स्त्री की कमर में बांध दीजिए । ईश्वर ने चाहा तो अच्छी संतान होगी और गर्भ भी नहीं गिरेगा । इसे मां या सास के द्वारा बांधा जाना चाहिए । यह एक महत्वपूर्ण सिद्धि है । संतान प्राप्ति प्रयोग 1008 बार मंत्र जाप के द्वारा आप यह सिद्धि प्राप्त करना होगा ,लेकिन इस धागे को मां अथवा सास द्वारा ही सिद्ध करना होगा ।
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे: मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *