क्या हैं यह 12 सपनों का अर्थ

सपने हम में से अधिकतर सभी देखते हैं । सपनों की दुनिया बड़ी रहस्यमयी होती है । कोई नहीं जानता कि क्यों सपनों में हम ऐसी जगह पर पहुंच जाते हैं, जहां जाने की कभी हमने कल्पना भी नहीं की थी। कई स्वप्न हमारे लिए खुशी, तो कई स्वप्न भविष्य के लिए खतरे की घंटी बन जाते हैं। आइए जानें क्या हैं ये सपनों का अर्थ…
जानिए 12 सपनों का अर्थ :
* पुलिस को देखने का सपनों का अर्थ- मृत्युतुल्य कष्ट होना।
* सपने में खुद को गंजा देखना का सपनों का अर्थ- आने वाली बीमारी का सूचक है
* हीरे के आभूषण का सपनों का अर्थ- अपार संपत्ति का सूचक है
* गुस्सा करने का सपनो का अर्थ- अगर आप सपने में देखते हैं कि आप किसी पर गुस्सा/क्रोध कर रहे हैं तो इसका मतलब है आप उस व्यक्ति से बेहद प्यार करते है।
* गादी-बिस्तर – सपने में गादी या बिस्तर बिछाते हुए स्वयं को देखना स्थान परिवर्तन का सूचक है।
* मक्खन- यह प्रसन्नता का सूचक है।
* कुत्ता काटना या पालना- परिवार पर संकट आना।
* चाय या कॉफी- सपनें में चाय या कॉफी दिखे तो यह खुशहाल वैवाहिक जीवन का प्रतीक है।
* उड़ते पक्षी देखना- इज्जत बढ़ना, मान-सम्मान मिलना।
* मोर देखना- शोक होना, बुरी खबर मिलना।
* बादाम- सपने में बादाम देखने का अर्थ है आपका भविष्य सुरक्षित है। यह सुखी जीवन का संकेत है।
* अपना विवाह देखना का सपनो का अर्थ – भविष्य में परेशानी आने के संकेत ।

To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) : 9937207157/ 9438741641 (Call/ Whatsapp)

Leave a Comment