सास बहू संबंध ठीक न हों तो आज करें ये उपाय :

सास बहू संबंध ठीक न हों तो आज करें ये उपाय :

सास बहू संबंध का रिश्ता बहुत ही खास होता है । नई बहू ससुराल में आकर अगर अपनी सास का दिल जीत लेती है तो उसकी सभी मुश्किलें आसान हो जाती हैं । वहीं अगर सास-बहू में अनबन रहे तो इसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है । आपसी रिश्तों मे तनाव पैदा हो जाता है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी कुण्डली के दसवें भाव से सास और उनके साथ संबंध देखे जाते हैं । कुण्डली के दसवें भाव पर पड़ने वाले प्रभाव पर ग्रहों की दृष्टियां सास और ससुराल के संबंध को उजागर करती हैं । सास बहू संबंध के रिश्ते को सुधारने के लिए बहू को बुधवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए ।
बुधवार के दिन करने का उपाय इस प्रकार हैं….
@ कुण्डली का दसवां स्थान मंगल का स्थान होता है । सास बहू संबंध से सुधारने के लिए बुधवार के दिन माता गौरी पर सिंदूर चढ़ाकर सास को भेंट करें ।
@ सास अगर बेवजह डांटती या टोकती हो तो बुधवार के दिन सास को सुनहरी जरी लगी लाल साड़ी भेंट करें ।
@ सास से झगड़ा समाप्त करने के लिए शहद की बोतल में सास की छोटी सी फोटो डाल कर बुधवार के दिन घर की दक्षिण दिशा में छुपा कर रख लें ।
@ सास को अपनी दोस्त बनाने के लिए बुधवार के दिन सास को 12 लाल और 12 हरी कांच की चूडि़यां भेंट करें ।
@ सास से झगड़ा खत्म करने के लिए बुधवार को भोज पत्र पर सास का नाम लिखकर शहद में डूबा कर पीपल के नीचे गाढ़ दें ।
@ अगर आपकी सास आपको बिल्कुल भी पसंद न करती हो तो बुधवार के दिन अपनी सास को चांदी की डिब्बी में काजल भेंट करें ।
तो आइए जानते हैं इस रिश्ते में आ गई कड़वाहट को खत्म करने का और अचूक उपाय….
1. अगर आपकी सास या बहू से पटरी नहीं खाती तो आप जब भी रोटी बनाएं, पहली रोटी कुत्ते के नाम से बना कर उसे खिलाएं ।
2. जिस घर में सास-बहू की लड़ाई बहुत होती है उस घर में दोनों की साथ में फोटो लें और उसको फ्रेम करवा कर घर के उत्तर पूर्व कोने में लगा दें। याद रखें दोनों फोटों में मुस्कराती नजर आएं ।
3. जिस घर में गायत्री मंत्र का जाप होता है वहा सास बहू संबंध का रिश्ता बहुत ही संयमित और मधुर होता है । अगर मंत्र जाप नहीं कर सकते तो मंत्र को सुनें ।
4. अगर सास बहू संबंध में होने वाली अनबन दिन रात बढ़ती जा रही है तो शनिवार को पीपल के पेड़ में जल देना शुरू कर दें ।
5. बेहतर रिश्ते के लिए सास-बहू को रसोईघर में जमीन पर बैठ कर साथ में भोजन करना चाहिए ।
6. अगर सास-बहू में बिलकुल पटरी न खाती हो तो कदम्ब के पेड़ की छोटी सी डाली सोते समय तकिए के नीचे रख कर सोया करें ।
7. प्रतिदनि सूर्य को जल अर्पित करने से भी सास बहू संबंध का रिश्ता मधुर होता है ।
8. सास बहू संबंध में जिसका भी जिससे वैचारिक मतभेद हो वह शुक्रवार को खट्टी चीज़ बिलकुल न खाए ।
9. बहू की सास अगर तेज हो तो बहू को मंगलवार के दिन मीठी चीज़ खुद पकाकर खिलानी चाहिए ।
10. सास को कांच की वस्तुएँ उपहार में न दें, क्योंकि ये मतभेद बढ़ाने का काम करता है ।
{{ सास-बहू के झगडे को प्यार से बदल देगा ये उपाय, फिर लौट आयेगी रिश्तो में मिठास}}
संयम और मधुर वाणी के साथ किसी भी रिश्ते में मिठास पैदा की जा सकती है…..!!!

सम्पर्क करे: मो. 9937207157 /9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

India's leading astrological service center with a proven track record of success. Our expert astrologers provide accurate predictions, effective remedies, and personalized guidance for a brighter future."

Sharing Is Caring:

Leave a Comment