सास ससुर को वश में करने के लिए उपाय :
सास ससुर को वश :१) सास या ससुर के किसी भी कपड़े का थोड़ टुकड़ा काट कर उनका नाम लिखें लाल पेन से । इसे ७ दिन तक अपने पास रखें रखने के बाद श्मशान में जाकर जला दे । इसे आप दफना भी सकतें हैं ।
२) सास ससुर का व्यवहार अगर आपको परेशान करता है तो काली स्याही से रोटी पर उनका नाम लिखें । अब इस (ससुर के नाम वाली ) रोटी को कुत्ते को खिला दे । सासू के नाम लिखी हुई रोटी को कुत्तिया को खिला दें ।
३) घर पर बर्तन टकराने की आवाज ना होने दें ।
४) रोटी बनाते समय पहली रोटी गाय और आखिरी रोटी कुत्ते की बनाएं । इन्हें रोटी खिलाते समय भगवान से प्रार्थना करें कि घर से सारे झंझट दूर हो जाए ।
५) गोबर (गाय का) से दीपक बनाकर उसमें मीठा तेल और गुड़ डालकर जलाएं । अब इसे घर के मुख्य द्वार के मध्य में रखे । ईश्वर से प्रार्थना करें ।
६) सास ससुर को काबू में रखने के लिए घर के मुख्य द्वार पर श्वेतार्क का पौधा लगाएं ।
७) रोटी बनाते समय तवा जब गर्म हो जाए तब उस पर ठन्डे पानी का छींटा दे फिर रोटी बनाएं ।
८) बहू को सूर्योदय के पहले घर में झाड़ू लगाना चाहिए और इस कचरे को घर के बाहर फेंक देना चाहिए । यह उपाय भी सास ससुर से छुटकारा पाने के उपाय में एक मुख्य उपाय है ।
९) सास ससुर वशीकरण टोटके में एक अन्य टोटका है -घर में मोर पंख रखें ।
१०) कबूतरों को अपने घर में घर न बनाने दें ।
११) कभी भी कोई बाहरी व्यक्ति उपहार में चांदी दे तो इसे ना ले ।
१२) बहु अपने माथे पर हल्दी या केसर की बिंदी लगाए । आरंभ शुक्ल पक्ष के प्रथम बृहस्पति वार से करे ।
१३) आख का पेड़ लगाए घर के मुख्य द्वार पर । सास को काबू रखने के उपाय नें यह अन्यतम है ।
१४) अपने पूजा-स्थान पर बड़े शंख को स्थान दें ।
१५) कृष्ण भगवान की पूजा करें केसर, लोबान, कपूर और चंदन मिलाकर । फिर उस से तिलक लगाएं । इससे भी सास और ससुर को वश में किया जा सकता है ।
१६) सास को काबू में रखने के लिए उन्हें १२-१२ हरी और लाल कांच की चूड़ियां भेंट करें ।
१७) चांदी की चेन गले में धारण करें ।
१८) माता गौरी पर सिंदूर चढ़ाएं । इसे सास को भेंट करें ।
१९) सास आपके बस में हो जाए, इसके लिए सास की छोटी सी फोटो शहद की बोतल में डालें । अब इसे छुपाकर घर के दक्षिण दिशा में रख दें ।
२०) घर की किसी भी एक दीवार का रंग लाल करवा दें ।
२१) किसी से भी कोई भी सफेद वस्तु ना लें ।
२२) सास को काजल भेंट करे चांदी की डिब्बी में डालकर ।
२३) गरीबों को सूजी का हलवा बाटे मंगलवार के दिन ।
२५) भोजपत्र पर सास या ससुर का नाम लिखे । इसे शहद में भिगोकर पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दें । यह भी सास ससुर वशीकरण टोटके में से एक अद्भुत टोटका है ।
२६) सास अगर परेशान करती हो तो उन्हें सुनहरी जरी की लाल साड़ी भेंट करें ।
२७) सास बहू में संबंध सुधारने के लिए चांदी का एक चौकोर टुकड़ा बहू को अपने पास रखना चाहिए ।
२८) रात को आधी कटोरी दही ले । अब इसे एक सफेद कपड़े से ढक दें और उसके ऊपर थोड़ी राख रखे । सुबह दही को किसी मंदिर में चढ़ा दे । राख को अलग मिट्टी के मटके में इकट्ठा कर लें । ऐसा १३ दिन तक बिना नागा रोज करें । इसके बाद राख से भरे हुए मटके को किसी नदी या समुद्र में बहा दे ।
२९) अपनी और सास ससुर की हंसती हुई तस्वीर घर के दक्षिण-पश्चिम कोने पर रखें । इस तरफ पर्याप्त उजाला रहना चाहिए ।
३०) स्नानोपरांत प्रतिदिन बहू तांबे के लोटे में जल डालें । अब इसमें थोड़ी गुड़ व गुलाबजल की कुछ बूंदे डालकर सूर्य देव को अर्ध्य दें । साथ ही साथ सुख शांति की प्रार्थना भी करें ।
३१) सास ससुर को काबू में रखने के लिए एक अन्य उपाय है– बहू को पूर्णमासी का व्रत करना चाहिए । इसमें खीर बनाएं । चंद्रमा को दूध में थोड़ा पानी मिलाकर अर्ध्य दें । उन्हें धूप दिखाएं और खीर का भोग लगाए । उसके साथ ही साथ चंद्र देवता से ,संबंध मधुर होने की प्रार्थना करें । अब घर के सभी सदस्यों को प्रेम से खीर खाने को दे ।
३२) “अमे जाला मिलेल फले तत्र प्रवेशा ” २१ दिनों तक नियमित स्नान करने के बाद इस मंत्र का जाप करें । इसे प्रतिदिन दिन के पहले और तीसरे प्रहर मे करे ।
३३) “ओम कलीम कृष्णाय नमः ” इस मंत्र को लगातार ७ दिनों तक साथ पान के पत्तों के ऊपर पढ़े । शुक्रवार के दिन ही शुरू करें । अब अगले शुक्रवार को थोड़े से सिंदूर में पानी मिलाए । इससे एक पान के पत्ते पर सास ससुर या दोनों का नाम लिखें । अब इसे अपने सिर से ऊपर से घड़ी की दिशा में ७ बार घुमाकर कहीं दूर फेंक दे । लगातार ७ दिनों तक इस प्रयोग को करें और आठवें दिन फल प्राप्त करें ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us : 9438741641 (Call/Whatsapp)
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार