स्वप्न फलादेश : {{ न्यायधीश, राजा, यात्रा, पतंग, प्रसन्नता, जवाहारात, चाबी, बिल्ली के बच्चे दिखाई देना }}
स्वप्न फलादेश : प्रत्येक स्वप्न का एक विशेष मतलब व महत्व होता है । कहा जाता है की स्वप्न दिव्य् भाग्य् के सूचक होते हैं । समस्त मानव; प्राणियों; पक्षियों द्धारा दिन अथवा रात्रि की निंद्रा की अवस्था में इनको देखा अथवा अनुभव किया जाता रहा है । यहाँ हमने भिन्न भिन्न स्वप्न फलादेश के मायनों को समझाने का प्रयास किया है …
यात्रा :- स्वप्न में यात्रा देखना परिवर्तन का पूर्वाभास है ।
प्रसन्नता :- स्वप्न में स्वयं को प्रसन्न देखना स्वास्थ्य और सम्पन्नता का सूचक है ।
न्यायाधीश :- स्वप्न में आप किसी न्यायाधीश के सम्मुख खड़े हैं, तो यह किसी झगडे में आपका भी हाथ होने का सूचक है ।
राजा :- स्वप्न में स्वयं को राजा के सामने देखना सम्मान और धन का सूचक है ।
चाबी :- स्वप्न में चाबी का खो जाना निराशा और दुःख का संकेत हेै ।
जवाहारात :- स्वप्न में जवाहरात देखना सम्पन्नता का सूचक है। यह बेतहाशा धन पाने का संकेत है ।
पतंग :- स्वप्न में पतंग उड़ती हुई देखना जीवन में उन्नति का सूचक है ।
बिल्ली के बच्चे :- स्वप्न में स्वयं को बिल्ली के बच्चों के साथ खेलते हुए देखना इस बात का सूचक है कि आपकी पत्नी क्षुद्र हृदय वाली है ।
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार(mob) 9438741641 (Call/Whatsapp)