असल में सिर्फ स्त्री को सपने में देखने से ही कुछ खास नहीं हो जाता है। क्या होगा क्या नहीं, यह निर्भर करता है स्त्री सपने में क्या कर रही है। हमारे इस कॉलम को आगे पढ़ने से पहले आंख बंद करें और ध्यान करें कि आपने आज रात सपने में क्या देखा। उसके बाद हमारे इस कॉलम के सभी भाग ध्यान से पढ़ें, निश्चित रूप से आपको कहीं न कहीं ज्योतिष की इस विधा पर विश्वास जरूर हो जायेगा।
यदि सपने में स्त्री वस्त्र उतरते दिखे-
यदि कोई स्त्री सपने में अपने वस्त्र उतरते दिखे अथवा उसका अन्दरूनी वस्त्र खुल गया है ऐसा दिखे तो इसका मतलब जल्द ही आपको स्त्री सुख प्राप्त होगा। यानी आपकी शादी तय होगी या फिर किसी नई स्त्री से संबंध बनेंगे।
यदि सपने में सुन्दर युवती दिखाई दे-
यदि सपने में कोई सुंदर परी या सुन्दर युवती दिखाई दे तो व्यक्ति को इसके कई शुभ संकेत प्राप्त होते हैं। ऐसे व्यक्ति को निकट भविष्य में कई सफलताएं होती हैं। उसके रुके हुए सारे कार्य पूर्ण हो जाते हैं। बीमारी दूर होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
यदि सपने में स्वयं को दफनाते हुये-
यदि आप सपने में स्वयं को दफनाते हुये देखे तो आपको आर्थिक लाभ होने की सम्भावना है।
यदि सपने में केचुए को देखें तो सावधान-
यदि आप सपने में केचुए को देखें तो सावधान हो जाइये क्योंकि आपके गुप्त शत्रु सक्रिय होकर हानि पहॅुचायेंगे।
यदि सपने में स्वेटर बुन रही है-
यदि कोई विवाहित स्त्री स्वप्न में ये देखे की वो किसी छोटे बच्चे का स्वेटर बुन रही है तो उसके द्वारा देखा गया ये स्वप्न बताता है की जल्द ही उसे संतान का सुख मिलने वाला है।
यदि सपने में कोई मुकुट पहने दिखे-
सपने में कोई आपको मुकुट पहने दिखे तो भविष्य में आपको सम्मान मिलने वाला है।
यदि सपने में सपने में भैंस-
यदि कोई बीमार व्यक्ति सपने में भैंस देखें अथवा काले लोगों को देखे तो उसकी मृत्यु होने की आशंका होती है।
यदि सपने में मूर्खतापूर्ण कार्य-
यदि आप सपनें में स्वयं को मूर्खतापूर्ण कार्य करते देखें तो आपको कोई लाभ या सम्मान होने वाला है।
यदि सपने में हत्या कर दी-
यदि कोई व्यापारी सपने में किसी की हत्या कर देता है, तो उसे व्यावसायिक उन्नति व लाभ होगा।
यदि सपने में हत्या-
सामान्य व्यक्ति सपने में किसी की हत्या कर दे तो उसे भी धन का लाभ होगा।
यदि सपने में सीढ़ी चढ़ रहें-
यदि आप सपने में सीढ़ी चढ़ रहें है, तो उन्नति करेंगे और सीढि़यो से उतर रहें है, तो इसका मतलब आपके विकास में गिरावट आयेगी।
यदि सपने में मृत सन्तान को जन्म-
यदि कोई स्त्री सपनें में देखे कि बहुत पीड़ा के बाद उसने मृत सन्तान को जन्म दिया है, तो उसे भविष्य मंी कष्ट सहना होगा।
यदि सपने में अधिक उम्र के व्यक्ति से प्रेम-
यदि सपने में कोई अपनी आयु से अधिक उम्र के व्यक्ति से प्रेम करते देखें उसे अपमान सहना पड़ सकता है।
यदि सपने में भूलभुलैया में फंसा-
यदि आप स्वयं को भूलभुलैया में फॅसा देखें तो आप धन से सम्बन्धित किसी संकट में फॅसेगे।
यदि सपने में सफेद रंग का कुत्ता-
यदि स्वयं को कोई सफेद रंग के कुत्ते पर बैठा देखे तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
यदि सपने में प्रसव बिना कष्ट-
यदि कोई गर्भवती स्त्री सपने में देखे कि उसका प्रसव बिना कष्ट के शीघ्र हो गया है, तो उसका गर्भपात हो सकता है अथवा उसको मुत सन्तान पैदा होगी।
यदि सपने में केले तोड़ कर खाना-
यदि सपने में कोई केले के वृक्ष से केले तोड़ कर खाता देखे तो उसे हर काम में विलम्ब और बाधा का सामना करना पड़ेगा।
यदि सपने में हीरा अथवा हीरे के आभूषण-
यदि कोई अविवाहित कन्या सपने में हीरा अथवा हीरे के आभूषण देखे तो शीघ्र ही उसका विवाह किसी अच्छे घर में होगा।
यदि सपने में पति का प्रतिबिम्ब-
यदि कोई विवाहित स्त्री दर्पण में अपने पति का प्रतिबिम्ब देखे तो उसका पति उसे धोखा देता है।
यदि सपने मे राक्षस का स्वांग-
यदि कोई स्त्री अथवा पुरूष किसी राक्षस का स्वांग रचते हुये देखे तो उसका जीवन साथी विश्वास करने योग्य नहीं होता है।
यदि सपने मे मन्दिर का पुजारी-
यदि सपने में कोई मन्दिर का पुजारी आपको मन्दिर में प्रवेश करने से रोक रहा है, तो आप समझ लें कि आपके शत्रु आपको हानि देने का प्रयास कर रहें है किन्तु भगवान की कृपा से उन्हे सफलता नहीं मिलेगी।
यदि सपने मे साधु को देखते है-
यदि आप सपने में किसी वृद्ध व्यक्ति अथवा साधु को देखते है, तो आपको किसी वृद्ध व्यक्ति के माध्यम से कोई बड़ा लाभ हो सकता है।
यदि सपने मे वाद्य यन्त्र-
यदि आप सपने में कोई वाद्य यन्त्र पर धुनि सुन रहें है, तो आपको आर्थिक लाभ के साथ कोई शुभ समाचार भी प्राप्त होगा।
यदि सपने मे चमकते हुये बटन-
यदि सपनें में कोई अपने वस्त्र पर चमकते हुये बटन देखे तो उसे अपने कर्म क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
यदि सपने मे शमशान अथवा कब्रिस्तान-
यदि आप सपने में साफ-स्वच्छ शमशान अथवा कब्रिस्तान देखें तो आप-अपने जीवन में घरेलू तथा व्यावसायिक समस्या से मुक्ति पाने वाले है।
यदि सपने मे सिगरट जलाते देखते-
यदि आप सपनें मे स्वयं अथवा किसी अन्य को सिगरेट से दूसरी सिगरट जलाते देखते है, तो भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।
यदि सपने मे दस्ताने पहने हुये-
यदि आप सपनें में स्वयं को किसी प्रकार के दस्ताने पहने हुये देखते है, तो आपको भविष्य में सुख-सुविधा प्राप्त होगी।
यदि सपने मे रसीला फल-
यदि आपने सपने में कोई रसीला फल खा रहें है, तो आपके लिए कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।
यदि सपने मे प्रतियोगिता में सफल हुये-
यदि आप कोई लड़ाई अथवा प्रतियोगिता में सफल हुये है, तो आप लगभग समस्याओं से मुक्त हो जायेंगे।
यदि सपने मे जग से शराब पी रहें-
यदि आप जग से शराब पी रहें है, तो अचानक धन लाभ हो सकता है।
यदि सपने मे मित्रता किसी प्रेतात्मा से-
यदि कोई व्यवसायी सपने में स्वयं की मित्रता किसी प्रेतात्मा से देखता है, तो उसे व्यवसाय में लाभ होगा।
यदि सपने मे जादूगर-
यदि सपने में कोई जादूगर को किसी वस्तु को हवा में उड़ाते देखे तो आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी।
यदि सपने मे रेल देखे तो-
यदि कोई सपने में रेल देखे तो आप कोई यात्रा करने वाले है और उस यात्रा से लाभ भी होगा।
यदि सपने मे मच्छर अथवा खटमल-
यदि कोई सपने में मच्छर अथवा खटमल मारते देखे तो बहुत शुभ माना जाता है।
यदि सपने मे नाव-
यदि आप सपने में नाव चला रहें है, तो आपको परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी।
यदि सपने मे डबल डेकर बस-
यदि आप सपने में दो मंजिल की बस यानी डबल डेकर बस में सफर कर रहें है, तो आपको सम्मान मिलने वाला है।
यदि सपने मे बच्चे का जन्म –
यदि आप-अपने सपनें में किसी बच्चे का जन्म देखें तो आपको वाहन चलाते वक्त विशेष सावधानी बरतनें की आवश्यकता है।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) 9937207157/ 9438741641 (Call/ Whatsapp)