शुभ और सफल यात्रा की 10 गुप्त उपाय :
सफल यात्रा, हैप्पी जर्नी.. आपकी यात्रा मंगलमयी हो..यह सुंदर वाक्य बोले ही इसलिए जाते हैं कि यात्रा में कई तरह के विघ्न आते हैं लेकिन यात्री उनसे बचा रहे । हमारे बड़े-बुजुर्ग सलाह देते हैं कि घर से निकलने से पहले कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखा जाना चाहिए । प्रस्तुत है उनकी सलाह पर कुछ खास और सरल बातें-
* घर से निकलने से पहले घर में स्थित देवता को 11 अगरबत्ती और शुद्ध घी का दीपक लगाएं । कूंकु, हल्दी, अबीर, गुलाल, चावल और फूल थाली में रखकर आरती करें । भगवान से यात्रा के सकुशल रहने की कामना कीजिए । तत्पश्चात सफल यात्रा केलिए काले तिल अपने ऊपर से स्वयं ही 7 बार उतार कर उत्तर दिशा में फेंक दें ।
* सफल यात्रा केलिए घर से निकलने से पहले स्वर का ध्यान रखें । जो स्वर चल रहा हो सबसे पहले उसी पैर को बाहर निकालें ।
* घर से निकलने से पहले शुभ चौघडि़या जरूर देखें ।
* निकलते समय कुछ शब्दों का उच्चारण वर्जित है- जैसे जूता, चप्पल, लकड़ी, किसी भी प्रकार की गाली, ताला, रावण, पत्थर, नहीं, मरना, डूबना, फेंकना, छोड़कर आना और कोई भी नकारात्मक शब्द ।
* मजाक में भी नदी, आग और हवा के बारे अपमानजनक शब्द का प्रयोग ना करें । कहते हैं ईश्वर की इन तीन पवित्र देन से कभी मजाक नहीं करना चाहिए ।
* निकलते समय शुभ शब्द, पवित्र मंत्र और मंगलवचनों का प्रयोग करें । प्रसन्न मन से यात्रा के लिए निकलें । कलह और आंसू से यथासंभव बचें ।
* घर में यात्रा से पहले चावल की छोटी ढेरी पर कलश रखें और सवा रुपया रखकर अगरबत्ती से आरती कर सफल यात्रा केलिए के निर्विघ्न होने की प्रार्थना करें । वापस आकर वह रुपया, चावल और पानी शिव मंदिर में चढ़ाएं ।
* घर से निकलने से पहले चिटिंयों को आटा डालें, पंछियों को दाना डालें, काले कुत्ते को रोटी, और गाय को भीगा अनाज खिलाएं ।
* घर के सबसे करीब जो मंदिर हो उसमें नारियल चढ़ाएं । कुछ पैसे दान पेटी के बजाय मंदिर में ही कहीं छुपाकर रखें । यह गुप्त दान माना जाता है, सफल यात्रा केलिए के लिए शुभ फलदायी सरल टोटका है ।
* यात्रा से पहले एक मध्यम आकार के डिब्बे में दाल, चावल, आटा, शकर, फल, फूल और मिठाई रखें । यात्रा से आने के बाद उसे किसी योग्य पंडित को दान में दे दें ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) 9438741641 /9937207157 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या