64 योगिनी साधना क्या है ? इसके लाभ

64 Yogini Sadhana Kya Hai ? Iske Laabh : 

  • 64 योगिनी साधना मंत्र (64 Yogini Sadhana Mantra) , एक प्राचीन तंत्र बिद्या , सिद्धयोगिनी या सिद्धि दात्री योगिनी की पूजा पर आधारित है । कुछ लोग इसे द्वितीय दर्जे की आराधना मानते हैं , लेकिन यह एक भ्रान्ति है ।
  • चौसठ योगिनी साधना (64 Yogini Sadhana) करने बाले साधकों को अनगिनत लाभ हो सकता है, जैसे कि हर प्रकार के बिगड़े कामों को सुधारना । यह साधना माँ शक्ति के भक्तों को उत्साहबर्धब परिणाम प्रदान कर सकती है और समस्त मुशिकलें दूर करने में मदद कर सकती है ।
  • इस साधना करने से साधक की प्राण ऊर्जा में बृद्धि होती हैं और माँ शक्ति और चौसठ योगिनियों की कृपा से उसके जीवन में सुख –शांति आती है । इस साधना (64 Yogini Sadhana) के प्रभाब से भक्त के घर में समृद्धि और आनंद का आभास होता है ।
  • अगर आपने कई प्रयासों के बाबजूद भी भाग्यबश किसी कार्य को सकारत्मक रूप से पूर्ण करने में सफलता नहीं प्राप्त की है , या आपका काम बिगड़ता जा रहा है , या फिर आप प्रबल शत्रुओं के चक्कर में जीवन की आशा छोड़ दी है , तो 64 योगिनी साधना (64 Yogini Sadhana) आपके लिए एक उकृष्ठ बिकल्प हो सकती है ।

समस्त योगिनियाँ अलौकिक शक्तियों से सम्पन्न हैं तथा इंद्रजाल , जादू , वशीकरण , मारण , स्तम्भन इत्यादि कर्म इन्हीं की कृपा द्वारा ही सफल हो पाते हैं ।

64 योगिनी जन्म माँ काली से हुआ है 64 योगिनी सृष्टि के बिभिन्न आयामों पर शासन करती है । यह सभी आद्या शक्ति माँ काली की ही भिन्न भिन्न अबतारी अंश है । योगिनी साक्षात आदिकाल की ही अबतार है तथा सदैब माता पार्वती की सखियों की तरह ही रहती है ।देवी पार्वती द्वारा लडे गए समस्त युद्ध में समस्त योगिनी ने भाग लिया था अपनी बीरता का परिचय दिया था ।

अगर आप भी चौसठ योगिनी मंत्र का जाप करना चाहते है तो इस मंत्र का जाप हर सोमबार या फिर अमाबस्या और पूर्णिमा की रात्रि को किया जाता है साधना की शुरुआत करने से पहले स्नान कर ले , स्नान करने के बाद अपने देबता , इष्ट देबता , तथा पितृ देबता का आशीर्वाद लेकर चौसठ योगिनी मंत्र का जाप करना शुरू करें इसमें दो देबताओं के जाप जरुरी हैं ।

गणेश मंत्र और गुरु मंत्र कोई भी गणेश जी का मंत्र का एक माला जाप करें अगर आपके पास गुरु मंत्र है तो उसकी एक माला जाप करें अगर आपके पास गुरु मंत्र नहीं है तो आप भगबान भोलेनाथ को अपना गुरु मानकर , उनके मंत्र की एक माला का जाप करें और भगबान शिब की पूजा और साधना करे उसके बाद शिबलिंग पर जल को अर्पित करे उसके बाद थोड़े से चाबल को शिबलिंग पर चढ़ाएं उसके बाद पूजा आरम्भ करे उसके बाद जिस 64 योगिनी मंत्र का जाप करना चाहते है उसी मंत्र की एक माला या ग्यारह माला का जाप करें ।

चौसठ योगिनी मंत्र का जाप करने से धन की प्राप्ति होती है और ब्यापार में बृद्धि होती है । योगिनी मंत्र का जाप सुनने या करने से 64 योगिनी परिचारिकाओं के साथ आकर बांछित कामना पूर्ण करती है ।मंत्र का जाप आप लोग अगर करेंगे तो आपके मन की भी इच्छा पूर्ण हो जाएगी ।

Read More : 64 Yogini Shabar Mantra

Connect with FB Account

आचार्य प्रदीप कुमार (मो) : +91 -9438741641 (Call/ Whatsapp)

Feeling lost or need direction in life? Aghor Tantra - The Best Astrological Service Center in India offers the guidance you need. Their consultations provide clarity, solutions, and a truly life-altering experience.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment