Effective Amavasya Remedies for Various Problems

अमावस्या की रात्रि में किया गया टोटके आपके सभी ग्रहों को शुभ बना सकता है यह अत्यंत शुभरात्री होती है इस रात्रि में किया गया वशीकरण तथा अन्य क्रियाएं सफल होती हैं, किस्मत चमकती है ,आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, रोग दूर होते हैं परिवार में सुख शांति समृद्धि आती है और मनचाहा प्रेम विवाह होता है ।

Amavasya Rituals For Money :

यदि आपके घर में धन की समस्या है धन घर पर नहीं रुकता है आर्थिक तंगी है तो उसके लिए आप अमावस्या की रात्रि को बहते हुए नदी के पानी में ,५ लाल फूल और ५ जलते हुए दिए छोड़ दें ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं तथा धन स्थिर हो जाता है ।

Amavasya Totke For Health & Wealth :

यदि आपको कोई आर्थिक कष्ट है यह शारीरिक कष्ट है तो उसके निवारण के लिए अमावस्या की रात्रि में आप मछलियों को आटे की गोली खिलाए ऐसा करने से आपके सभी कष्ट समाप्त हो जाएंगे और आप की हर इच्छा पूर्ण होगी ।

Amavasya Remedies For Getting a Job Fast :

यदि आप काफी दिनों से बेरोजगार हैं कहीं भी जाते हैं तो सफलता नहीं मिलती इसके निवारण के लिए आप अमावस्या की रात्रि में एक टोटके करें सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर स्वच्छ वस्त्र धारण कर एक नींबू घर के मंदिर में रख दें और इसके बाद उसको सर से सात बार उतार कर चार भागों में काट लें और रात के समय किसी चौराहे में जाकर चारों दिशाओं में फेंक दें ऐसा करने से आपकी बेरोजगारी दूर हो जाएगी तथा आपकी हर इच्छा पूर्ण हो जाएगी ।

Amavasya Remedies For Wealth & Prosperity

यदि आपके घर में समस्याएं हैं आर्थिक तंगी है गृह क्लेश है तो उसको दूर करने के लिए आप किसी भी महीने की अमावस्या को एक लाल धागा अपने गले में पहन ले, ध्यान रहे कि केवल धागा को ही पहने और इसे अपने गले में एक माह तक रखे और अमावस्या की रात्रि में किसी सुनसान जगह पर गड्ढा कर दबा दें इससे आपकी सारी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी तथा आपको धन प्राप्ति का योग बनेगा ।

Amavasya Remedies For Enemy Problems

यदि आपके दुश्मन आपको परेशान करते हैं जिस कारण आप मानसिक रुप से परेशान है तो इसके लिए आपको एक छोटा सा टोटके करना होगा आप काले कुत्ते को एक रोटी कड़वा तेल लगा कर अमावस्या की रात खिलाना प्रारंभ कर दें और ध्यान रहे कि हमेशा रोटी एक समय पर खिलाए ऐसा करने से आपके दुश्मन स्वता ही समाप्त हो जाएंगे ।

Amavasya Remedies For All Problems in Life

यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन से सभी दुख समाप्त हो जाएं तो उसके लिए आपको हर अमावस्या की रात्रि में एक चम्मच दूध किसी कुएं में डालें ऐसा करने से आपकी समस्त समस्याएं समाप्त हो जाएंगी ।

Amavasya Remedies For Financial Stability :

यदि आप के घर में धन नहीं रुकता लाख कोशिशों के बाद भी आर्थिक तंगी बनी हुई है तो उसके लिए आप अमावस्या की रात्रि में एक पानी वाला नारियल लीजिए और उसके 5 बराबर टुकड़े कर लीजिए इन टुकड़ों को शिवजी की तस्वीर के सामने शाम को रख दीजिए और अपनी समस्या के निवारण हेतु प्रार्थना करें ध्यान रहे इस टोटके को करते समय आप अपने मन में गलत विचार ना लाएं तत्पश्चात रात्रि के समय इस नारियल को खिड़की पर रख दें और सुबह उठते ही इस नारियल को घर से कहीं दूर रख आएं आपको धन संबंधी लाभ होगा ।

Amavasya Remedies For Kaal Sarp Dosh :

यदि आपको कालसर्प दोष है तो उसके निवारण के लिए अमावस्या की रात्रि में अपने घर में किसी पंडित से हवन करवाएं तथा भगवान शिव की आराधना करें ऐसा करने से दोष का निवारण होता है ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.)+91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Acharya Pradip Kumar is renowned as one of India's foremost astrologers, combining decades of experience with profound knowledge of traditional Vedic astrology, tantra, mantra, and spiritual sciences. His analytical approach and accurate predictions have earned him a distinguished reputation among clients seeking astrological guidance.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment