Chamatkari Heeng Totke

हींग के कई फायदे हैं जो हमारे स्वास्थ्य में लाभदायक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । हींग कब्ज, बदहजमी, पेट के रोग आदि कई रोगों में फायदेमंद सिद्ध होती है । इसके सैंकड़ों घरेलू उपाचार हैं । हींग का उपयोग भारत में कई सौ सालों से मसाले के रूप में किया जा रहा है ।
हींग फेरूला -फोइटिडा नाम के पौधे का रस है । इस पौधे के रस को सुखा कर हीग बनाई जाती है । इसके पौधे 2 से 4 फीट तक ऊंचे होते हैं । ये पौधे विशेष रूप से ईरान, अफगानिस्तान, तुर्केमिस्तान, बलूचिस्तान, काबुल औैर खुरासान के पहाड़ी क्षेत्रों में होते हैं । वहां से हीग पंजाब और मुंबई आती है । महर्षि चरक के अनुसार, हीग दमा के रोगियों के लिए रामबाण औषधि है । यह कफ का नाश करने वाली, गैस की समस्या से राहत देने वाली, लकवा के रोगियों के लिए फायदेमंद व आंखों के लिए भी बेहद लाभदायक होती है ।

Chamatkari Heeng Totke For Job Promotion :

किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जा रहे हैं तो यह उपाय आजमाएं गे तो कार्य निर्विघ्न संपन्न होगा । चुटकी भर हीग अपने ऊपर से वार कर उत्तर दिशा में फेंक दें ।

Chamatkari Heeng Totke For Removing Evil- Eye :

इस उपाय को किसी जानकार से पूछकर ही करें । यहां सिर्फ जानकारी हेतु दिए जा रहा है । लहसुन के अर्क में हीग पीसकर एवं कपूर की टिक्की को पीसकर रस में मिलाकर दोनों आंखों में एक साथ काजल लगा दें ।
काजल लगाते समय “ॐ श्री हनुमते नमः” मंत्र 11 बार बोल कर बोलें कि अपनी आंख खोलकर देखो तुम ठीक हो । शरीर से ऊपरी बाधा हट जाएगी ।

Chamatkari Heeng Totke For Tantrik Effects :

हीग के पानी से कुल्ला करना चाहिए । खासकर यह उपाय आप होली या पूर्णिमा के दिन करेंगे तो बहुत असरकारक होगा ।

Chamatkari Heeng Totke For Debt Relief :

हीग के पानी से स्नान करें या एक डली हीग को पानी में डालकर उसे गला लें और फिर उस पानी से स्नान करने से कर्ज मुक्ति के रास्ते खुल जाएंगे । इसके अलावा आप लाल दाल का दान भी कर सकते हैं ।

Chamatkari Heeng Totke For Negative Energy :

घर की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने केलिए 5 ग्राम हीग, 5 ग्राम कपूर तथा 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर पाउडर बना लें और फिर उस चूर्ण की राई के दाने बराबर गोलियां बना लें । अब इन गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बांद दें । एक हिस्से को सुबह और दूसरे हिस्से को शाम के समय घर में जलाएं । इस तरह लगातार तीन दिनों तक करने में घर को लगी बुरी नजर उतर जाती है और घर में किसी तरह की कोई बुरी शक्ति होती है तो वह भी चली जाती है ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Acharya Pradip Kumar is the founder of Mystic Shiva Astrology and a practitioner of Vedic astrology with a solution-oriented approach. His work focuses on understanding birth charts as tools for clarity, awareness, and practical decision-making rather than fear-based predictions. Rooted in classical astrological principles and real-life experience, he emphasizes responsible guidance, timing, and conscious remedies aligned with an individual’s life path.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment