रोटी, कपड़ा और मकान यह इंसान की 3 सबसे पहली जरुरत है। रोटी के कुछ ऐसे टोटके हमें किताबों में मिलते हैं जो आश्चर्य में डाल देते हैं। आइए जानते हैं रोटी के कुछ ऐसे टोटके (Roti Ke Chamatkari Totke) , जो हमारा नसीब भी बदल सकते हैं…
Simple Roti Totka For Pitru Dosh Nivaran
घर की रसोई में पहली रोटी सेंकने के बाद उसमें शुद्ध घी लगाकर चार टुकड़े कर लें और चारों टुकड़ों पर खीर अथवा चीनी या गुड़ रख लें । इसमें से एक को गाय को, दूसरे को कुत्ते को, तीसरे को कौवे को और चौथे को किसी भिखारी को दे दें । इस रोटी के टोटके (Roti Ke Chamatkari Totke) के तहत गाय को रोटी को खिलाने से पितृदोष दूर होगा, कुत्ते को रोटी खिलाने से शत्रुभय दूर होगा, कौवे को रोटी खिलाने से पितृदोष और कालसर्प दोष दूर होगा और अंतिम रोटी का टुकड़ा किसी गरीब या भूखे को भोजन के साथ खिलाने से आर्थिक कष्ट दूर होंगे और बिगड़े काम बनने लगेंगे ।
Roti Remedies For Shani & Rahu Ketu Problems :
यदि आपके जीवन में शनि पीड़ा है या फिर राहु-केतु की अड़चनें हो तो रोटी के यह चमत्कारी टोटके (Roti Ke Chamatkari Totke) आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है । इन सभी ग्रहों की अशुभता को दूर करने के लिए रात के समय बनाई जाने वाली अंतिम रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खाने के लिए दें । यदि काला कुत्ता उपलब्ध न हो तो किसी भी कुत्ते के बच्चे को खाने केलिए दे सकते हैं ।
Attract Prosperity With Roti :
हमारे यहां अतिथि को देवता के समान माना गया है फिर वह धनवान हो या फिर आम आदमी । यदि कोई निर्धन या भिखारी आपके घर के दरवाजे पर आए तो यथासंभव भोजन अवश्य कराएं । भोजन में भी रोटी जरूर खिलाएं या हाथ से परोसें ।
Miraculous Roti Remedies For Luck :
यदि तमाम प्रयासों के बावजूद सफलता आपके हाथ नहीं लग रही है तो आप के लिए रोटी का यह चमत्कारी टोटका (Roti Ke Chamatkari Totke) वरदान साबित हो सकता है । रोटी और चीनी को मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़े चीटियों के खाने के लिए उनके बिल के आस-पास डालें । इस टोटके से आपकी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी।
Roti Totke For Family Problems
यदि आपके घर की शांति को किसी की नजर लग गई है और आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता है तो आप रोटी का यह चमत्कारी टोटके (Roti Ke Chamatkari Totke) से जुड़े उपाय को जरूर अपनाकर देखें । दोपहर के समय जब आप अपनी रसोई में पहली रोटी सेंके तो उसे गाय के लिए और अंतिम रोटी कुत्ते के लिए जरूर निकाल लें । और उसे भोजन से पूर्व गाय और कुत्ते को खिलाने का प्रयास करें । यदि यह न संभव हो तो बाद में उसे खिला दें।
Roti Remedies For Career Problems :
अगर करियर में रुकावट है, नौकरी नहीं मिल रही है तो यह चमत्कारी टोटके (Roti Ke Chamatkari Totke) आपके लिए है । कटोरदान की नीचे से तीसरे नंबर की रोटी लें, तेल की कटोरी में अपनी बीच वाली अंगुली और तर्जनी यानी पास वाली बड़ी अंगुली को एक साथ डुबोएं अब उस रोटी पर दोनों अंगुलियों से एक साथ लाइन खींचें । अब इस रोटी को बिना कुछ बोले दो रंग के कुत्ते को डाल दें । यह उपाय गुरुवार या रविवार को करेंगे तो करियर की हर बाधा दूर होगी ।
Read More : Chamatkari Heeng Totka
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या