इत्र एक ऐसा सुगंधित पदार्थ होता है जिसका इस्तेमाल प्राचीनकाल से होता आया है । हम यहां बता रहे हैं इत्र के ऐसे 13 अचूक उपाय (Effective Perfume Remedies) जो विशेषज्ञों द्वारा मान्य और सात्विक हैं । ध्यान रखें कभी भी सेंट या इत्र लगाकर न सोएं इससे पारलौकिक शक्तियां आकर्षित होती है ।
Perfume For Marital Love :
पति-पत्नी में प्रेम बना रहे इसके लिए पत्नी बुधवार को 3 घंटे का मौन रखें । इसके बाद शुक्रवार को अपने हाथ से साबूदाने की खीर मिश्री डालकर बनाएं और अपने पति और घर के बाकि सदस्यों को खाने के लिए दें और इसी दिन मंदिर में इत्र का दान करें एवं अपने कक्ष में भी इत्र रखें । इस उपाय से दोनों के प्रेम में अवश्य ही वृद्धि होगी और संबंध मजबूत रहेगा ।
Perfume For Husband’s Long Life :
यदि कोई स्त्री लाल सिंदू, इत्र की शीशी, चने की दाल और केसर का दान करें तो उस स्त्री के पति की आयु में वृद्धि होती है ।
Perfume For Wealth Attraction :
किसी भी पूजन के समय तेज सुगंध और इत्र का प्रयोग करें । ऐसी मान्यता है कि अच्छे और तेज इत्र से लक्ष्मी की कृपा तुरंत प्राप्त होती है और घर में धन संबंधी कभी समस्याएं उत्पन्न नहीं होती ।
Perfume For Financial Growth :
मंगलवार के दिन हनुमानजी को केवड़ा इत्र चढ़ाएं । केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें । इस उपाय से आपकी तिजोरी में बरकत बनी रहेगी ।
Perfume For Venus Activation
शुक्र की शुभता बढ़ाने के लिए आचरण की शुद्धि अत्यंत आवश्यक है । परफ्यूम या इत्र का नियमित प्रयोग करना चाहिए । इसके अलावा जब भी समय मिले शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को माता लक्ष्मी को इत्र एवं श्रृंगार की वस्तुएं भेट करें । इस से पति पत्नीं के बीच जहां प्रेम बढ़ेगा वहीं घर में धन एवं समृद्धि भी बरकरार रहेगी ।
Magical Perfume Remedies For Abundance :
यदि आपका जन्म बुधवार या बुध के नक्षत्र में हुआ है तो आप बुधवार के दिन चमेली के इत्र को पीपल के पेड़ पर छिड़कें । इस उपाय से निश्चित रूप से धन लाभ मिलेगा।
Effective Perfume Remedies For Business Growth :
महालक्ष्मीजी की पूजा के समय मां को एक इत्र की शीशी चढ़ाएं । उसमें से एक फुलेल लेकर मां को अर्पित करें । फिर पूजा के पश्चात् उसी शीशी में से थोड़ा इत्र स्वयं को लगा लें । इसके बाद रोजाना इसी इत्र में से थोड़ा-सा लगा कर कार्यस्थल पर जाएं तो रोजगार में वृद्धि होने लगती है ।
Effective Perfume Remedies For Your Wallet
यदि आप चाहते हैं कि आपका पर्स हमेशा नोटों से भरा रहे तो आप अपने भूरे रंग के पर्स में 10 रुपए के दो और 20 रुपए का दो नोट चंदन का इत्र लगाकर रखें।
Effective Perfume Remedies For Financial Loss :
यदि आपको अचानक धन का नुकसान होता है, तो आप 7 शुक्रवार को किन्हीं 7 सुहागिनों को लाल वस्तु उपहार में दें और यदि उपहार में इत्र भी हो तो इस प्रयोग से तत्काल ही लाभ मिलता है। धन आगमन के रास्ते खुलते हैं।
Effective Perfume Remedies For Good Impression :
यदि आप अपने ऑफिस के लोगों पर प्रभाव डालना चाहते हैं कि आप मोगरा, रातरानी या चंदन का इस्तेमाल करेंगे तो सभी आपसे खुश रहेंगे।
Perfume For Divine Blessings
मंदिर में चंदन, कपूर, चंपा, गुलाब, केवड़ा, केसर और चमेली के इत्र का इस्तेमाल करने से देवी और देवता आपसे प्रसन्न रहते हैं।
Effective Perfume Remedies For Love-Marriage
श्वेत वस्त्र धारण करके किसी भी देव-स्थल पर लाल गुलाब व चमेली का इत्र अर्पित करें। प्रेम-विवाह में लाभ होगा।
Perfume For Positive Rahu
जल में चंदन का इत्र डालकर उससे नहाएं । इससे राहु शुभ असर देने लगेगा।
Read More : Best Totkas To Become Rich
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.)+91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या