हनुमान जी के 12 अचूक नाम पढ़ने से सोया हुआ भाग्य जागेगा

अंजनी पुत्र बजरंगबली के 12 नाम का स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है । बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है ।
इन 12 नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं । यहां खास आपके लिए प्रस्तुत है हनुमान जी के 12 अचूक नाम :-
Shri Hanuman Ji Ke 12 Achook Naam :
1. ॐ हनुमान
2. ॐ अंजनी सुत
3. ॐ वायु पुत्र
4. ॐ महाबल
5. ॐ रामेष्ठ
6. ॐ फाल्गुण सखा
7. ॐ पिंगाक्ष
8. ॐ अमित विक्रम
9. ॐ उदधिक्रमण
10. ॐ सीता शोक विनाशन
11. ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
12. ॐ दशग्रीव दर्पहा
– नित्य नियम के समय हनुमान जी के 12 अचूक नाम (Hanuman Ji Ke 12 Achook Naam) लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है ।
– प्रात: काल सो कर उठते ही जिस अवस्था में भी हो हनुमान जी के 12 अचूक नाम को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है ।
– दोपहर में हनुमान जी के 12 अचूक नाम लेनेवाला व्यक्ति धनवान होता है ।
-दोपहर संध्या के 12 अचूक नाम लेनेवाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है ।
– रात्रि को सोते समय नाम लेनेवाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है ।
– लाल स्याही से मंगलवार को भोजपत्र पर बारह नाम लिखकर मंगलवार के दिन ही ताबीज बांधने से कभी सिरदर्द नहीं होता। गले या बाजू में तांबे का ताबीज ज्यादा उत्तम है । भोजपत्र पर लिखने वाला पेन नया होना चाहिए ।
– उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश पाताल से रक्षा करते हैं ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Feeling lost or need direction in life? Aghor Tantra - The Best Astrological Service Center in India offers the guidance you need. Their consultations provide clarity, solutions, and a truly life-altering experience.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment