Ichchhit Bastu Mangane Ka Mantra :
जीबन में हम सभी कुछ ऐसी बिशेष बस्तुए प्राप्त करना चाहते हैं जिन्हें हम अपनी इच्छाओं के अनुसार प्राप्त कर सके । इसके लिए हम अकसर अलग –अलग तरीको की कोशिशें करते हैं । लेकिन क्या आपने कभी इच्छित बस्तु मंगाने के बारे में सूना है ? यंहा हम आप सबके लिये “इच्छित बस्तु मंगाने का मंत्र (Ichchhit Bastu Mangane Ka Mantra)“ के बारे में बताने जा रहे हूँ ,जिससे आप अपनी मनचाही चीजें प्राप्त करने में सफलता पा सकते हैं ।
Ichchhit Bastu Mangane Ka Mantra (Ganesh Mantra)
“ॐ नमो दामोदर गणेश ,जनक मबडी पगे पाबडी बाँए हाथे फरशी, दांए हाथे अंगीठी, अरथ लाओ , गरथ लाओ, आसन बैठा जोगी लाओ , हमारी मंगाबी बस्तु लाओ, न लाओ तो माता पार्बती की दुहाई फिरे , गुरु की शक्ति मेरी भक्ति फुरो मन्त्र इश्वरो बाचा ।सत्य गुरु का मंत्र सांचा।”
Ichchhit Bastu Mangane Ka Mantra Bidhi :
महीने की शुक्ल पक्ष चतुर्थी मंगलबार के दिन यह प्रयोग करे । २१ माला रोज करे एबं गणेश जी का पंचोपचार पूजन , पंचामृत स्नान पूर्बक करे । ४ मंगलबार तक करे । मंत्र सिद्ध होने पर इच्छित बस्तु मांग सकते हैं ।
निष्कर्ष :
इच्छित बस्तु मंगाने का मंत्र सिर्फ एक शब्दों का संयोजन नहीं है, बल्कि यह आपकी मानसिक शक्तियों को जागरूक करता है और आपको अपनी इच्छाओं की प्राप्ति में मदद करता है। संकल्पना की शक्ति का सही तरीके से उपयोग करके, आप जीवन में उच्च स्तर पर साफल्य प्राप्त कर सकते हैं।
Connect with us on our Facebook Page :
आचार्य प्रदीप कुमार – ( मो) 9438741641 (Call/ Whatsapp)