कुछ दैनिक उपयोगी मंत्र

Kuchh Dainik Upyogi Mantra :

भारतीय संस्कृति में मन्त्रों को अत्यंत शक्तिशाली माना जाता है। इनमे आध्यात्मिक उर्जा होने का बिश्वाश किया जाता है , जो हमारे जीवन को सकारत्मक रूप से प्रभाबित कर सकती है ।कुछ मंत्र का उपयोग बिशेष अनुष्ठान या देबी -देबता की पूजा केलिए किया जाता है, वंही कुछ मंत्र दैनिक जीबन में उपयोग किया जाता है । इन “कुछ दैनिक उपयोगी मंत्र Kuchh Dainik Upyogi Mantra” का जाप या स्मरण करने से मन में शांति ,एकाग्रता और सकारात्मकता आती है।
Kuchh Dainik Upyogi Mantra ke Labh :
आंतरिक शान्ति : मंत्रों के जप से ध्यान जैसी स्थिति प्राप्त होती है ,जिसमे मन शांत और एकाग्र होता है ।
सकारत्मक सोच : मन्त्रों के अर्थ और कम्पन सकारत्मक दृष्टिकोण बिकसित करने में मदद करते हैं ।
मौजूदगी :नियमित रूप से मन्त्रों (Kuchh Dainik Upyogi Mantra) का जाप करने से बर्तमान क्षण में जागरूकता बढती है ।
तनाब कम होना : मंत्र तनाब और चिंता को कम करने का एक शक्तिशाली तरीका है ।
Prachalit Kuchh Dainik Upyogi Mantra :
तिलक लगाने का मन्त्र –
केशवानन्न्त गोविन्द बाराह पुरुषोत्तम ।
पुण्यं यशस्यमायुष्यं तिलकं मे प्रसीदतु ।।
कान्ति लक्ष्मीं धृतिं सौख्यं सौभाग्यमतुलं बलम् ।
ददातु चन्दनं नित्यं सततं धारयाम्यहम् ।।
भोग लगाने का मन्त्र –
त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये ।
गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।
भोजन से पूर्व बोलने का मन्त्र –
ब्रह्मार्पणं ब्रह्महविर्ब्रह्माग्नौ ब्रह्मणा हुतम् ।
ब्रह्मैव तेन गन्तव्यं ब्रह्मकर्म समाधिना ।।
भोजन के बाद का मन्त्र –
अन्नाद् भवन्ति भूतानि पर्जन्यादन्नसंभवः ।
यज्ञाद भवति पर्जन्यो यज्ञः कर्म समुद् भवः ।
अग्नि जिमाने का मन्त्र –
ॐ भूपतये स्वाहा, ॐ भुवनप, ॐ भुवनपतये स्वाहा ।
ॐ भूतानां पतये स्वाहा ।।
कहकर तीन आहूतियाँ बने हुए भोजन को डालें ।
या
ॐ नमो नारायणाय ।।
कहकर नमक रहित अन्न को अग्नि में डालें ।
शयन का मन्त्र –
जले रक्षतु वाराहः स्थले रक्षतु वामनः ।
अटव्यां नारसिंहश्च सर्वतः पातु केशवः ।।
सूर्य दर्शन मन्त्र –
कनकवर्णमहातेजं रत्नमालाविभूषितम् ।
प्रातः काले रवि दर्शनं सर्व पाप विमोचनम् ।।
श्री राम के जप मन्त्र –
1. ॐ राम ॐ राम ॐ राम । श्री राम के जप मन्त्र
2. ह्रीं राम ह्रीं राम ।
3. श्रीं राम श्रीं राम ।
4. क्लीं राम क्लीं राम ।
5. फ़ट् राम फ़ट् ।
6. रामाय नमः ।
7. श्री रामचन्द्राय नमः ।
8. श्री राम शरणं मम् ।
9. ॐ रामाय हुँ फ़ट् स्वाहा ।
10. श्री राम जय राम जय जय राम ।
11. राम राम राम राम रामाय राम ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार : मो. 9438741641  {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या

Leave a Comment