नारियल ऊर्जा का एक बहुत अच्छा स्रोत है इसलिए आप खाने की जगह चाहें तो नारियल का इस्तेमाल कर सकते हैं । नारियल की चटनी बनती है और नारियल का सब्जी में भी इस्तेमाल किया जाता है । नारियल में प्रोटीन और मिनरल्स के अलावा सभी पौष्टिक तत्व अच्छी मात्रा में उपलब्ध होते हैं । नारियल में विटामिन, पोटेशियम, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और खनिज तत्व प्रचुर मात्रा मंत पाए जाते हैं । नारियल में वसा और कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है इसलिए नारियल मोटापे से भी निजात दिलाने में मदद करता है । यहां प्रस्तुत है नारियल के चमत्कारी टोटके (Nariyal Ke Chamatkari Totke) …
Nariyal Ke Chamatkari Totke For Debt Removal :
एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं । कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा ।
2nd Debt Removal Remedies – शनिवार के दिन सुबह नित्य कर्म व स्नान आदि करने के बाद अपनी लंबाई के अनुसार काला धागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें । इसका पूजन करें और उसको नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें । साथ ही भगवान से ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करें ।
Nariyal Ke Chamatkari Totke For Business Growth :
कारोबार में लगातार घाटा हो रहा हो तो गुरुवार के दिन एक नारियल सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिष्ठान्न के साथ आस-पास के किसी भी विष्णु मंदिर में अपने संकल्प के साथ चढ़ा दें । तत्काल ही व्यापार चल निकलेगा ।
Dhan Sanchay Keliye Nariyal Ke Chamatkari Totke :
यदि रुपया टिक नहीं पा रहा हो या सेविंग नहीं हो पा रही हो तो परिवार आर्थिक संकट में घिर जाता है । ऐसे में शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में एक जटावाला नारियल, गुलाब, कमल पुष्प माला, सवा मीटर गुलाबी, सफेद कपड़ा, सवा पाव चमेली, दही, सफेद मिष्ठान्न एक जोड़ा जनेऊ के साथ माता को अर्पित करें । इसके पश्चात मां की कपूर व देसी घी से आरती उतारें तथा श्री कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें । आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा ।
Nariyal Ke Chamatkari Totke For Shani Dosh
शनि, राहू या केतु जनित कोई समस्या हो, कोई ऊपरी बाधा हो, बनता काम बिगड़ रहा हो, कोई अनजाना भय आपको भयभीत कर रहा हो अथवा ऐसा लग रहा हो कि किसी ने आपके परिवार पर कुछ कर दिया है, तो इसके निवारण के लिए शनिवार के दिन एक जलदार जटावाला नारियल लेकर उसे काले कपड़े में लपेटें । 100 ग्राम काले तिल, 100 ग्राम उड़द की दाल तथा 1 कील के साथ उसे बहते जल में प्रवाहित करें । ऐसा करना बहुत ही लाभकारी होता है ।
जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष हो या राहु-केतु अशुभ फल दे रहे हों तो सूखा नारियल या काला-सफेद रंग का कंबल दान करना चाहिए । ऐसा समय समय पर करते रहने से उक्त दोष दूर हो जाता है ।
Safalata Keliye Nariyal Ke Chamatkari Totke :
यदि कोई काम काफी प्रयास के बावजूद सफल नहीं हो पा रहा तो आप एक लाल सूती का कपड़ा लें और उसमें रेशेयुक्त नारियल को लपेट लें और फिर बहते हुए जल में प्रवाह कर दें । जिस वक्त आप इसे जल में बहा रहे हों उस वक्त उस नारियल से सात बार अपनी कामना जरूर कहें ।
Nariyal Ke Chamatkari Totke Bimari Keliye :
एक साबूत पानीदार नारियल लें और उसे अपने उपर से 21 बार वारकर किसी देवस्थान की आग में डाल दें । यह उपाय आप मंगलवार और शनिवार को ही करें । ऐसा पांच बार करें। ऐसा घर के सभी सदस्यों के उपर से वारकर करेंगे तो उत्तम होगा । इसके अलावा मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा पढ़ें और एक बार उनको चोला अवश्य चढ़ाएं ।
Coconut Remedies For Permanent Job
नारियल के छिलकों को जलाकर भस्म तैयार करें और उसमें नारियल का ही पानी मिलाकर उसकी लुगदी बनाएं । फिर उस लुगदी की सात पुड़िया बनाएं । जिसमें से चार पुड़िया घर के चारों कोनों में रखें उनमें से एक पुड़िया घर की छत पर, एक पीपल की जड़ में और एक अपनी जेब में रखें। यह सावधानी रखें कि इस पर किसी की नजर और परछाई न पड़े।
जब सात दिन व्यतीत हो जाएं तो सभी पुड़िया एक जगह पर इकट्ठी कर लें। फिर उनमें से एक पुड़िया उस स्थान पर रखें जहां आप आजीविका कमाना चाहते हैं । वहां उसके द्वार के किसी कोने में छिपा कर रखें। हालांकि यह नारियल के टोटका (Nariyal Ke Chamatkari Totke) किसी जानकार से पूछकर करेंगे तो उचित होगा ।
Nariyal Ke Chamatkari Totke For Problem Solutions :
एक नारियल लें और उसको अपने सिर के पास रखकर सो जाएं । सुबह उठकर सात शनिवार को किसी नदी में नारियल प्रवाहित करें । ध्यना रहे कि लगातार सात शनिवार करें इसमें किसी भी प्रकार का नागा नहीं होना चाहिए । नारिलय प्रवाहित करते हुए इस मंत्र का भी जाप करें- ॐ रामदूताय नम:।
Nariyal Ke Chamatkari Totke For Money Problem
प्रति शुक्रवार को सुबह जल्दी उठकर नित्यकर्मों से निवृत्त होने के बाद श्रीगणेश और धन की देवी महालक्ष्मी का पूजन करें । पूजन में एक नारियल रखें। पूजा के बाद उस नारियल को तिजोरी में रख दें । रात के समय इस नारियल को निकालकर किसी गणेश मंदिर में अर्पित कर दें । साथ ही श्रीगणेश से निर्धनता दूर करने की प्रार्थना करें। ऐसा कम से कम पांच शुक्रवार करें ।
Nariyal Ke Chamatkari Totke For Financial Gain :
दीपावली के दिन गणेशजी और महालक्ष्मी की विधि विधान से चौकी सजाएं । चावल की ढेरी पर तांबे का कलश रखें और एक लाल वस्त्र में नारियल लपेटकर उस कलश में इस तरह रखें कि उसके आगे का भाग दिखाई दे । यह कलश वरुणदेव का प्रतीक है । अब दो बड़े दीपक जलाएं। एक घी का और दूसरा तेल का । एक दीपक चौकी के दाहिनी ओर रखें और दूसरा मूर्तियों के चरणों में । इसके अतिरिक्त एक छोटा दीपक गणेशजी के पास रखें । इसके बाद विधि विधान से पूजा करें ।
Read More : Chamatkari Roti Totka
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.)+91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या