Pati Patni Ke Beech Jhagde Nipatane Ke Upay :
आज कल की तेज़ ज़िंदगी और बिज़ी लाइफ की वजह से रिश्तो में दरार आनी बहुत मामूली बात हो गयी है । क्योंकि कोई किसी से कम नहीं दिखना चाहता इसी वजह से घर में लड़ाई बढ़ती है । अगर आप और आपके साथी के बीच भी फासले बढ़ते जा रहे है तो अपनाये यह पति पत्नि के बीच झगड़े निपटाने के उपाय (Pati Patni Ke Beech Jhagde Nipatane Ke Upay) ……।
• अपने बेडरूम में कभी भी कोई एक्वेरियम मत रखिये ।
• अगर कमरे में कोई भी चीज रखें तो कोशिश कीजिये कि वो जोड़ों में हों जैस बत्तख, मछली की तस्वीर या कुछ और ।
• हो सके तो बैडरूम में पानी से रिलेटेड कोई चीज़ न रखें ।
• खाना खाने के बाद कभी भी टेबल पर बर्तन न छोड़े ।
• आपके बैडरूम में कभी भी बिलकुल अँधेरा नहीं होना चाइये ।
• बेडरूम के टेबल पर हमेशा मोमबत्ती, फूल या आपकी तस्वीर होनी चाहिए ।
• अपने बैडरूम को लव बर्ड्स या बत्तख के जोड़ों तस्वीरें से सजाइए ।
• हो सके तो अपने बेड के ऊपर आप बांसुरी टाइप की चीजें लटका कर रखिये ।
• बेड की चादर और परदे व् अन्य सामान हलके रंग के होने चाइये ।
Read More : Shivratri Special- Shiv Kuber Mantra
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या