Rai ke Shaktishali Totke

राई बहुत छोटा सा मसाला है लेकिन इसका प्रयोग तांत्रिक कार्यों और टोटकों में भी किया जाता है । राई से नजर उतारने का प्रचलन तो बरसों से समाज में प्रचलित है । आइए यहां जानते हैं राई के 5 अचूक शक्तिशाली टोटके (Rai Ke Shaktishali Totke) के बारे में …

Rai Ke Totke For Bad Luck :

एक पानी भरे घड़े में राई के पत्ते डालकर इस जल को अभिमंत्रित करके जिस भी किसी व्यक्ति को स्नान कराया जाएगा उसकी दरिद्रता, रोग नष्ट हो जाते हैं ।

Evil Eye Remedies With Rai :

बुरी नजर उतारने के लिए राई के सात दाने, नमक की सात छोटी-छोटी डली, सात साबुत लाल मिर्च को लेकर नजर से पीड़ित बच्चे के सिर के उपर से सात बार उतारकर जलती आग में दाल दें । ध्यान रहे ये क्रिया (Rai Ke Shaktishali Totke) करते समय किसी की भी टोक नहीं होनी चाहिए । समस्त कार्य बाएं हाथ से करना चाहिए । आग के लिए लकड़ी देसी आम की होनी चाहिए ।

Rai Ke Shaktishali Totke For Buri Nazar

मिर्च, राई व नमक को पीड़ित व्यक्ति के सिर से वार कर आग में जला दें । चंद्रमा जब राहु से पीड़ित होता है तब नजर लगती है । मिर्च मंगल का, राई शनि का और नमक राहु का प्रतीक है। इन तीनों को आग (मंगल का प्रतीक) में डालने से नजर दोष दूर हो जाता है । यदि इन तीनों को जलाने पर तीखी गंध न आए तो नजर दोष समझना चाहिए ।

Rai Ke Totke For Irritation :

यदि व्यक्ति चिड़चिढ़ा हो रहा है तथा बात बात पर गुस्सा हो रहा है तो उसके ऊपर से राई मिर्ची उसार कर जला दें तथा पीड़ित व्यक्ति को उसे देखते रहने के लिए कहें ।

Buri Nazar Keliye Rai Ke Totke :

गुरुवार को राई का दान करने से पूरा दिन शुभ रहता है। इसके अलावा नमक, राई, राल, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके व सूखी मिर्च अंगारे पर डालकर उस आग को रोगी के ऊपर सात बार घुमाने से बुरी नजर का दोष मिटता है ।
Read More : Surma Totka

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.)+91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

For any type of astrological consultation with Acharya Pradip Kumar, please contact +91-9438741641. Whether it is about personalized horoscope readings, career guidance, relationship issues, health concerns, or any other astrological queries, expert help is just a call away.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment