अंजन को आम भाषा में काजल या सुरमा कहा जाता है । सुरमा दो तरह का होता है । एक सफेद सुरमा और दूसरा काला सुरमा। काले सुरमे का काजल बनता है। एक समय था जब काजल-सुरमा घरों में ही बनाया जाता था । यहां हम लाए हैं काजल के 8 उपाय…
Astrological Remedies With Surma For Family Peace :
यदि आपके परिवार में हमेशा कलह रहता हो पारिवारिक सदस्य सुख शांति से न रहते हो तो शनिवार के दिन सुबह काले कपड़े में जटा वाले नारियल को लपेटकर उस पर काजल की 21 बिंदी लगा लें। और घर के बाहर लटका दें । हमेशा घर बुरी नजर से बच कर रहेगा और हमेशा सुख -शांति रहेगी। यह उपाय घर और घर के मालिक की किस्मत बदल सकता है ।
Love Attraction Surma Spells
रवि पुष्य योग (रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र) में गूलर के फूल एवं कपास की रूई मिलाकर बत्ती बनाएं तथा उस बत्ती को मक्खन से जलाएं । फिर जलती हुई बत्ती की ज्वाला से काजल निकालें । इस काजल को रात में अपनी आंखें में लगाने से हर कोई वश में हो जाता है । ऐसा काजल किसी को नहीं देना चाहिए ।
Evil Eye Protection With Surma
नवजात की आंखों में काजल लगाना देश के विभिन्न हिस्सों में प्रचलित एक सदियों पुराना रिवाज है । शिशु को बुरी नजर से बचाने के लिए उसकी आंखों में सुरमा या काजल लगाया जाता है । पुरानी परंपरा के अनुसार काजल या सुरमा लगाने से शिशु की आंखें उज्ज्वल, बड़ी और आकर्षक दिख सकती हैं । मगर, कोई शोध यह बात साबित नहीं करता है। यह बच्चों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है ।
यदि आप वास्तव में अपने शिशु को सुरमा या काजल लगाना चाहती हैं, तो क्यों न इसे आंखों के अलावा कहीं और लगाया जाए ? कुछ माताएं पैर के तलवे, कान के पीछे या माथे की कपालरेखा पर एक छोटा-सा टीका लगाती हैं । ये सब सुरक्षित विकल्प भी है और इसे बच्चों को नजरदोष से भी बचाया जा सकता हैं ।
Remove Shani Dosh With Surma
काला सुरमा एक शीशी में लेकर अपने ऊपर से शनिवार को नौ बार सिर से पैर तक किसी से उतार कर सुनसान जमीन में गाड़ देवें । गाड़ने के बाद पीछे पलटकर न देखें और जिस औजार से गड्डा खोदा गया है उसे भी वहीं छोड़ आएं । इससे शनि का दोष दूर होता है । प्रत्येक शनिवार को रात्रि में सोते समय आंखों में काजल या सुरमा लगाएं ।
Surma Remedies For Mars
यदि आपकी कुंडली में मंगल खराब असर देने वाला सिद्ध हो रहा हो, नीच का हो या कुंडली मांगलिक हो तो सफेद सुरमा आंखों में लगाए । इससे आपका मंगल शुभ असर देना शुरू कर देगा ।
Surma Remedy To Stop Transfer
नौकरी जाने का खतरा हो या ट्रांसफर रुकवाना हो, यह प्रयोग लाभकारी है । पांच ग्राम डली वाला सुरमा लें और उसे किसी सुनसान जगह पर गाड़ दें । ध्यान रखें कि सूरमा डली वाला हो और एक ही डली लगभग 5 ग्राम की हो । एक से ज्यादा डलियां नहीं होनी चाहिए । यह भी ध्यान रखें कि गाड़ने के बाद जिस औजार से आपने जमीन खोदी थी उस औजार को वापिस न लाएं, उसे वहीं फेंक दें ।
Surma Totka For Pacifying Rahu :
जीवन में अचानक धोखा, धननाश या घटना-दुर्घटना के लिए राहु जिम्मेदार होता है । यदि आपका राहु अशुभ भाव या स्थिति में है तो इसका उपाय करना चाहिए । इसके लिए आप बहते पानी में 400 ग्राम सूरमा बहाएं ।
Surma Totka For Delayed Marriage :
शनि के दुष्प्रभाव के कारण विवाह में विलम्ब हो रहा है तो शनिवार के दिन लकड़ी से भूमि खोदकर काला सूरमा दबाना चाहिए ।
Read More : Best Rose Flower Remedies
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या