सच्चा प्यार पाने के उपाय -Astrological Remedies

सच्चा प्यार कैसे हासिल करे ? शास्त्रों ने चंद्रमा को सोम, सुधाकर व सुधांशु कहा है। सुधा का अर्थ है अमृत। पृथ्वी पर अगर अमृत है तो वह जल ही है। पौराणिक मतानुसार ऋषि अत्रि व अनुसूया के पुत्र चंद्र का विवाह दक्ष प्रजापति की सत्ताईस पुत्रियों से हुआ था। इन्हीं चंद्र पत्नियों के नाम पर सत्ताईस नक्षत्रों के नाम पड़े हैं। चंद्र 16 कलाओं यानि 6 तिथियों से युक्त हैं। द्वितीया चंद्रमा की दूसरी कला है। इस कला का अमृत कृष्णपक्ष में स्वयं सूर्य पी कर स्वयं को ऊर्जावान रखते हैं व शुक्ल पक्ष में पुनः चंद्रमा को लौटा देते हैं। हर माह अमावस्या के बाद जब पहली बार चंद्रमा आकाश पर दिखता है उसे चंद्र दर्शन कहते हैं। शास्त्रनुसार इस समय चंद्र दर्शन अत्यंत फलदायक होता है। कुंडली में अशुभ चंद्रमा होने से डिप्रेशन, गृह कलेश, धन हानि की सम्भावना रहती है। सावन दूज पर चंद्र दर्शन और विधिवत चंद्रदेव के पूजन से डिप्रेशन से मुक्ति मिलती है, शादीशुदा जीवन में प्यार बढ़ता है और गृह कलेश से मुक्ति मिलती है।

Sachcha Pyaar Pane Ke Upay Vidhi :

संध्या के समय चंद्रदेव का 16 चीजों से पूजन करें । गौघृत का दीपक करें, कर्पूर जलाकर धूप करें, सफ़ेद फूल, चंदन, चावल व इत्र चढ़ाएं, खीर का भोग लगाएं व पंचामृत से चंद्रमा को अर्घ्य दे तथा सफ़ेद चंदन की माला से 108 बार इस स्पेशल मंत्र का जाप करें। प्रेमी को वश में करने के लिए आईने पर रोली से प्रेमी का नाम लिख कर आईना चंद्रदेव को दिखाएं और पूजन के बाद भोग और आईना किसी सुहागन महिला को भेंट करें ।

Sachcha Pyaar Pane Ke Upay Mantra :

पूजन मंत्र: “ॐ शीतांशु विभांशु अमृतांशु नम:॥”

Sachcha Pyaar Pane Ke Upay Kya Kare ? 

गुड हेल्थ के लिए: चंद्र देव पर चढ़े चंदन से मस्तक पर तिलक करें।
गुडलक के लिए: चंद्रदेव को दूध से अर्घ्य दें।
विवाद टालने के लिए: पानी में शक्कर मिलाकर चंद्रदेव को अर्ध्य दें।
नुकसान से बचने के लिए: चंद्रमा पर 12 सफ़ेद फूल चढ़ाएं।
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: चंद्रदेव पर चढ़ा सफ़ेद धागा कलाई पर बांधे।
एजुकेशन में सक्सेस के लिए: चंद्रदेव पर चढ़ा सफ़ेद फूल टेक्स्टबुक के बीच में रखें।
बिज़नेस में सफलता के लिए: चंद्रदेव पर चढ़ा 2 रु का सिक्का गल्ले में रखें।
पारिवारिक खुशहाली के लिए: चंद्रदेव पर चढ़े जल से घर में छिड़काव करें।
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: शहद मिले जल से चंद्रदेव को अर्ध्य दें।
मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति चंद्रदेव को इत्र मिले जल से अर्ध्य दे।
डिप्रेशन से मुक्ति के लिए : केसर मिले दूध में अपनी छाया देखकर चंद्रमा को अर्ध्य दें।
दांपत्य में प्रेम वृद्धि के लिए: चंद्रदेव पर चढ़ा चंदन नाभि पर लगाएं।
गृह कलेश से मुक्ति के लिए: चंद्रदेव पर चढ़ा चांदी का चौकोर टुकड़ा घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में छुपाकर रखें ।
 

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार

समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641  {Call / Whatsapp}

For any type of astrological consultation with Acharya Pradip Kumar, please contact +91-9438741641. Whether it is about personalized horoscope readings, career guidance, relationship issues, health concerns, or any other astrological queries, expert help is just a call away.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment