सिद्ध बगलामुखी कीलन मंत्र

माता बगलामुखी के कई शाबर मंत्र मिलते है । ये कीलन मंत्र रक्षा कारक, विरोधियो का स्तम्भन , ग्रेह बाधा स्तम्भन , वशीकरण आदि प्रयोजन के लिए उत्तम है । शाबर मंत्र की शक्ति गुरु कृपा से चलती है । मेरे अनुभव में मंत्र की शक्ति पूर्व संस्कार और कर्मो पे भी निर्भर करती है । शाबर मंत्र स्वम सिद्ध होते हैं और इनमें ध्यान प्रधान है । आप जितने गहरे ध्यान में जाकर जाप करेगे उतनी शक्ति का प्रवाह होगा ।

Siddh Baglamukhi Kilan Mantra (1st)

“ॐ मलयाचल बगला भगवती महाक्रूरी महाकराली राज मुख बन्धनं , ग्राम मुख* *बन्धनं , ग्राम पुरुष बन्धनं ,काल मुख बन्धनं , चौर मुख बन्धनं , व्याघ्र मुख बन्धनं ,सर्व दुष्ट ग्रह बन्धनं , सर्व जन बन्धनं , वशिकुरु हूँ फट स्वाहा !!”
Siddh Baglamukhi Kilan Mantra (2nd)
“ॐ आत्म रक्षा ब्रह्म रक्षा विष्नु रक्षा रूद्र रक्षा अग्नि रक्षा यम रक्षा नैऋत रक्षा वरूण रक्षा वायु रक्षा कुबेर रक्षा ईषान रक्षा सर्व रक्षायाम् भूत प्रेत पिशाच डाकिनी शाकिनी रक्षा अग्नि वैताल रक्षा गण गन्धर्व रक्षा तस्मात् सर्व रक्षायाम् कुरू कुरू व्याग्र गज सिंह रक्षा रण तस्कर रक्षा तस्मात् सर्व बंधयामि ॐ ह्री बगलामुखी हुं फट् स्वाहा !!”
दिन :शुक्रवार या रविवार
समय :रात्रि 9 बजे से या बाद
वस्त्र : पीले
आसन : पीला
माला : रुद्राक्ष या हल्दी
दिशा :उत्तर मुख
भोग : कोई भी पिली मिठाई
इस कीलन मंत्र का जाप माता बगला मुखी के चित्र के सामने बैठकर करें या येसे भी कर सकते है । गुरु गणेश का पंचोपचार पूजन करना है । देवी का पंचोपचार पूजन दें ।१ माला प्रतिदिन करें ११ दिनों तक और नित्य १ माला जाप करते रहें मंत्र जागृत हो जाएगा ।
किसी भी प्रयोग के लिये या रक्षा के लिए ७ बार कीलन मंत्र पढ़ के छाती पे और दसो दिशाओ मैं फुक मार दें , किसी भी चीज़ का भय नहीं रहेगा । नियमित जाप से मंत्र मैं लिखे सभी कार्य स्वयम सिद्ध होते हैं अलग से प्रयोग की अवश्यकता नहीं है ।
मंत्र को ग्रहण , दिवाली आदी पर्व में जाप कर पूर्णता जागृत कर लें । नज़र दोष के लिए मंत्र को पढ़ते हुए मोर पंख से झाडे । पीला नेवेद्य (मिठाई) माता को अर्पित करे ।

FB – Kamakhya Tantra Jyotish

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

For expert astrological guidance by Acharya Pradip Kumar, call +91-9438741641. Get accurate horoscope insights, career direction, relationship solutions, and personalized remedies—all in one trusted consultation.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment