अमिताभ बच्चन 2024 की भबिष्यफ़ल :
अमिताभ बच्चन : यह साल अमिताभ बच्चन के लिए स्वास्थ्य में नकारात्मकता देने बाला है । कुंभ लग्न में जन्मे अमिताभ बच्चन के लिए इस बर्ष कुंभ राशि पर शनि का परिभ्रमण स्वास्थ्य पर बिपरीत प्रभाब डालेगा । इनकी कुण्डली में बुध बिपरीत राजयोग कारक है । 2024 में स्वास्थ्य का पाया डांबाडोल रहेगा ।
हरिवंशराय बच्चन तथा तेजी बच्चन के पुत्र अमिताभ बचन की कुण्डली कई चित्र -बिचित्र योगायोगों से युक्त है । कुलदीपक योग , नीच भंग राजयोग, बिपरीत राजयोग आदि ने इन्हें फिल्मों में शिखर तक पहुंचाया । बृहस्पति छठे स्थान में होने के कारण बिबादों से भी पुराना नाता रहा है । एक बार आर्थिक रूप से ये इन्हीं योगायोगों के कारण समाप्त हो गए थे । परंतु नीच भंग के कारण शुक्र का नीचत्व भंग होने के कारण उन्हें अभिनय जगत व फिल्म जगत में शिखर पर पहुंचाया । उंच का बृहस्पति कीर्ति कारक है। अतः कीर्ति बिश्व स्तर पर फैली और महानायक के रूप में इनकी छबि उभरी ।
अमिताभ बचन को इस साल स्वास्थ्य में दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर साल 2024 इनके लिए अच्छा नहीं रहेगा ।
Connect with us on our Facebook Page :
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)