अशोक गहलोत 2024 की भबिष्यफ़ल :
अशोक गहलोत : कन्या लग्न में जन्मे अशोक गहलोत के लिए यह साल परस्पर बिरोधाभासी परिस्थितियों बाला रहेगा । पार्टी में चल रहे अंतर्कलह उनके लिये बहुत बड़ी चुनौती होगी । इनकी जन्मकुंडली में आठबें भाब में सूर्य ऊंच का तथा मंगल स्वगृही होकर किम्बहुना योग बना रहा है ।
शुक्र भाग्येश भाग्य स्थान में हैं तथा बृहस्पति सप्तम स्थान में हंसयोग व गजकेशरी योग बना रहे हैं । इनकी जन्मकुण्डली में स्वगृही शुक्र स्वगृही मंगल ,ऊंच का सूर्य , तथा स्वगृही गुरु राजयोग कारक है । अतः इस साल 2024 में होने बाले आम चुनाबों में वह अपना महत्वपूर्ण वजूद रखेंगे । 2024 में होने वाले चुनावों में उनकी राय व सलाह को खासी अहमियत दी जायेगी ।
Connect with us on our Facebook Page
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)