दीर्घायु अथबा आरोग्य योग :
आरोग्य योग :-पाँचबे भाब में चन्द्र,नौबें में गुरु तथा दशम भाब मंगल हो ।
-शनि अष्टम भाब में हो तथा अष्टमेश अपनी राशि में स्तिथ हों ।
-लग्नेश, अष्टमेश तथा दशमेश 1, 4, 5, 7, 9 अथबा 10बें भाब में हो ।
-षष्ठेश तथा दशमेश केंद्र में हो ।
-पाप ग्रह 3, 6, 11बें तथा शुभ ग्रह 1, 4, 5, 7, 9, 10बें भाब में हो ।
-बलबान लग्नेश केंद्र में हो तथा सब ग्रह 3, 4, 8बें भाब में हों ।
-मंगल पाँचबे, सूर्य सातबें तथा शनि नीच राशि का हो ।
-अष्टम भाब में शुभ ग्रह हों ।
-नीच का शनि केंद्र अथबा त्रिकोण में तथा सूर्य शुभग्रह के साथ 1, 4, 7 अथबा 10बें भाब में हो ।
-लग्नेश अथबा षष्ठेश गुरु से युत हो ।
-लग्न में सब शुभ ग्रह हो ।
-सूर्य पर गुरु अथबा चन्द्र की दृष्टि हो ।
-लग्नेश केंद्र अथबा त्रिकोण में हो ।
-लग्नेश तथा अष्टमेश का शुभ योग हो ।
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}