आज के युग में सबसे महत्वपूर्ण धन प्राप्ति का कार्य है । कई लोग ऐसे हैं कि किन्हीं अज्ञात कारणों से उनके धन प्राप्ति में कोई रोड़ा अटकाते हैं । इन आर्थिक संपन्नता के उपाय (नियमित) से आप अपने घर में लक्ष्मी का स्थायी वास कर सकते हैं-
(1) जिस घर में नियमित रूप से अथवा हर शुक्रवार को श्रीसुक्त अथवा लक्ष्मीसुक्त का पाठ होता है वहां स्थायी लक्ष्मी का वास होता है।
(2) सप्ताह में एक बार समुद्री नमक से पोछा लगाने से घर में शांति रहती है। घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होकर घर में झगड़े भी नहीं होते हैं तथा लक्ष्मी का वास स्थायी रहता है।
(3) प्रत्येक अमावस्या को घर की सफाई की जाए । फालतू सामान बेच दें तथा घर के मंदिर में पांच अगरबत्ती लगाएं।
(4) प्रत्येक पूर्णिमा को कंडे के उपले को जलाकर किसी मंत्र से 108 बार आहुति से धार्मिक भावना उत्पन्न होती है।
(5) कंडे के उपले को जलाकर लोभान को रखकर माह में दो बार धुएं को पूरे घर में घुमाएं।
(6) यदि आप गुरुवार को पीपल में सादा जल चढ़ाकर घी का दीपक जलाएं तथा शनिवार को गुड़ तथा दूध मिश्रित जल पीपल को चढ़ाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं तो आप कभी भी आर्थिक रूप से परेशान नहीं होंगे । यह सबसे कारगार आर्थिक संपन्नता के उपाय है ,जो सबसे सरल और आसान उपाय में से एक है ।
सम्पर्क करे: मो. 9937207157/ 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या