ऋषि धबन कुण्डली राशिफल 2024
ऋषि धवन – भारतीय क्रिकेट के एक प्रमुख नाम ऋषि धबन का है जिन्होंने अपने खुद के मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है । उन्होंने अपने कार्रिएर के दौरान बैट्समैन और गेंदबाज के रूप में अपने दम पर महत्वपूर्ण योगदान किया है और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई महत्वपूर्ण खेल खेले हैं ।
ऋषि धवन का खेलने का तरीका हमेशा अनोखा और स्वानुभाबिक रहा है , और उनका आत्मबिश्वास हमें हर मैच में उनकी यादगार प्रदर्शन की और खींचता है । बो क्रिकेट की मैदान पर न केबल अपने कौशल से ,वल्कि अपनी आदर्श खिलाड़ी की भूमिका से भी महत्वपूर्ण हैं ।
ऋषि धवन में भारत केलिए खेलने के अलवा अन्य क्रिकेट लीगों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपने क्रिकेट कार्रिएर को सफल बनाने में बड़ा योगदान दिया है । बो भारतीय क्रिकेट के साथ ही उनके प्रशसंकों के दिलों में भी जगह बना चुके हैं और बो आगामी सालों में भी अपने उकृष्ट प्रदर्शन के साथ भारतीय क्रिकेट को गौरबानीत्व करने केलिए तैयार हैं ।
ऋषि धबन कुण्डली राशिफल :
अगर ऋषि धबन जन्म कुण्डली को बिचार में लिया जाए तो ,
उनका जन्म तारीख 19 february 1990
जन्म समय : 12:0:0
जन्म स्थान : Mandi
चन्द्र राशी : बृश्चिक
नक्षत्र : ज्येष्ठा
सूर्य राशि (पाश्चात ) : मीन
सूर्य राशि (भारतीय) : कुम्भ
स्वाति नक्षत्र में जन्मे ऋषि धबन की कुण्डली में खेल का कारक ग्रह मंगल स्वगृही है ।जो इन्हें खेल के क्षेत्र में सक्रीय रखा ।बुध –बृहस्पती का परिबर्तन तथा शनि की महादशा में शनि का अंतर इन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाने में सहायक रहा ।
इस बर्ष 2024 में शनि की महादशा के प्रभाब के कारण खेल के क्षेत्र में ये नियमित निरंतर उपलब्धियां हासिल करेंगे । शनि दशम स्थान में स्थित हैं । लगन्भेश कर्म में स्थित होकर खेल के क्षेत्र में इनके यश ब ख्याति को और अधिक बढ़ाएगा ।
Connect with us on our Facebook Page : कामाख्या तंत्र ज्योतिष
आचार्य प्रदीप कुमार (मो): +91 – 9438741641 (Call/ Whatsapp)