ओम बिरला 2024 की भबिष्यफ़ल :
ओम बिरला : 2024 में श्री ओम बिरला को कोई नबीन जिम्मेदारी या बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, इनकी जन्म कुण्डली में दो- दो महापुरुष योगों का प्रभाब है । शशयोग व मालब्य योग बना है ,जो इन्हें शीर्ष पद पर ले जाने में सहायक रहा ।
शुक्र व शनि दो -दो स्वगृही ग्रह केंद्र में हैं , बर्तमान में शशयोग नामक महापुरुष योग की दशा चल रही है । स्वगृही व योगकारक शनि की महादशा इनके प्रभाब व पराक्रम अधिक बृद्धि की कारण बनेगी। इनके प्रभुत्व में बृद्धि होगी। राजनीतिक उत्कर्ष की दशा के फलस्वरूप इन्हें इस बर्ष कोई बड़ी व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है ।
Connect with us on our Facebook Page
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)