कर्ज खत्म करने के लिए आजमाया हुआ कारगर उपाय :

कर्ज खत्म करने के लिए आजमाया हुआ कारगर उपाय :

कर्ज खत्म : एक बहुत ही कारगर उपाय है जिससे हर किसी को इस मुसीबत से छुटकारा मिल सकता है । जिन लोगों ने इस उपाय को किया है न केवल कर्ज से मुक्त हुए हैं बल्कि धनी भी बन गए हैं । आवश्यकता है तो बस विशवास की, श्रद्धा की और समर्पण की ।
गणेश जी को ऋणहर्ता माना गया है । उन्ही की कृपा से आपको कर्ज से हमेशा के लिए मुक्ति मिल सकती है । पूरे विशवास के साथ किसी भी मंगलवार की सुबह गणेश जी के आगे आसान बिछाकर बैठ जाएँ | धूप दीप से पूजन करने के बाद हाथ में जल लेकर संकल्प लें । ४० दिन, ६ महीने या कर्ज की आयु के अनुसार ९ महीने नीचे लिखे गणेश मन्त्र का प्रतिदिन ३ माला जप करें ।

कर्ज खत्म करने का गणेश मंत्र :

गणेश मन्त्र : { ओम गणेश ऋणं छिन्दि छिन्दि वरेण्यम हूं नमः फट }
जप के दोरान धूप दीप जलता रहना चाहिए और इस साधना के समाप्त होने तक इस मन्त्र का जिक्र किसी से मत करें । पहले १५ दिन के भीतर ही आपको आशा की किरण दिखाई देने लगेगी ।
 
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार 9438741641 (call/ whatsapp)

Leave a Comment