मकर संक्रांति 2024 में कैसे मनाएं?
September 23, 2023अत्यंत दुर्लभ कर्णपिशाचिनी साधना कैसे करें ?
September 23, 2023
अत्यंत गोपनीय कर्णपिशाचिनी साधना प्रयोग :
कर्णपिशाचिनी साधना एक ऐसा तांत्रिक अभ्यास है जिसे गोपनीय और गहरे रहस्यों से जोड़ा जाता है ।इस प्रयोग का उदेश्य आध्यात्मिक उन्नति ,शक्ति प्राप्ति ,और अद्द्भूत अनुभब की प्राप्ति होती है । यह तांत्रिक साधना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे बिशेष ध्यान और समझ के साथ किया जाना चाहिए ।
कर्णपिशाचिनी साधना का रहस्य और बिधि :
कर्ण पिशाचिनी साधना एक प्रकार की तंत्र मंत्र साधना होती है जिसमे ब्यक्ति गुरु के मार्ग दर्शन में मंत्रों, यंत्रों और तंत्रों का प्रयोग करता है । इस प्रयोग की बिधि बहुत गोपनीय होता है और उसे सिखने केलिए बिशेष अभ्यास और गुरु की आज्ञा की पालन बहुत आबश्यक होती है ।
कर्णपिशाचिनी साधना किसी सिद्ध गुरु के मार्गदर्शन में ही संपन्न की जाती है। इस प्रयोग में साधक को गाय के गोबर में पीली मिट्टी मिलाकर उससे पूरा कमरा लीपना चाहिए। उस पर हल्दी-कुँमकुँम-अक्षत डालकर कुशासन बिछाए।
भगवती कर्णपिशाचिनी का विधिवत पूजन कर रूद्राक्ष की माला से 11 दिन तक प्रतिदिन 10 हजार मंत्र का जाप करे। इस तरह 11 दिनों में कर्णपिशाचिनी सिद्ध हो जाती है।
मंत्र : –{{ ओम् हंसो हंस: नमो भगवति कर्णपिशाचिनी चंडवेगिनी स्वाहा।। }}
कर्णपिशाचिनी साधना के लाभ :
1. इस साधना से ब्यक्ति आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त कर सकता है और अद्दितीय आत्मा से जुड़ सकता है ।
2. यह साधना ब्यक्ति को अद्दितीय शक्तियों की पहचान करने में मदद कर सकती है , जिससे उनकी जीबन में सफलता हासिल करने में मदद मिल सकती है ।
3.कर्णपिशाचिनी साधना ब्यक्ति को आत्म समर्पण और मानसिक शान्ति प्राप्ति में मदद कर सकती है ।
कर्णपिशाचिनी साधना एक गंभीर और गोपनीय अभ्यास होता है और इसे बिना सही ज्ञान और मार्गदर्शन के कभी ना करे ।यह साधना धार्मिक और आध्यत्मिक दिशा में किया जाता है , और इसे सजगता और नैतिक मूल्यों का सन्मान करते हुए किया जाना चाहिए ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार- मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
Related