ग्रहण दोष के 5 सरल उपाय क्या होते हैं ?

ग्रहण दोष के 5 सरल उपाय :

ग्रहण दोष : सूर्य और चन्द्र ग्रहण दोष हमारे जीबन को अनेकांश में प्रभाबित कर सकते हैं । जब ग्रहण होते हैं , तो आपकी राशि और जीबन पर उनका बड़ा प्रभाब देखने को मिलता है । आपकी जन्मकुंडली में यदि ग्रहण योग है तो यह हर कार्य में बाधा उत्पन्न करता है । यंहा हम आपको सूर्य और चन्द्र ग्रहण दोष के सरल उपाय के बारे में जानकारी देंगे जो आपके जीबन को सुखमय और समृद्ध कर सकते हैं । इस योग के ज्योतिष के अनुसार 5 प्रमुख उपाय आजमाएं और ग्रहण योग का हटाएं ।
ग्रहण योग मुख्यत: 2 प्रकार के होते हैं – सूर्य और चन्द्र ग्रहण । यदि राहु लग्न में बैठा हो तो भी सूर्य कहीं भी हो तो उसे ग्रहण होगा । दूसरा यह कि यदि चन्द्रमा पाप ग्रह राहु या केतु के साथ बैठे हों तो चन्द्रग्रहण और सूर्य के साथ राहु हो तो सूर्यग्रहण होता है ।

चंद्र ग्रहण का प्रभाव :

चन्द्रग्रहण से मानसिक पीड़ा और माता को हानि पहुंचती है। स्वास्थ संबंधी कई गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं ।

सूर्य ग्रहण का प्रभाव :

सूर्यग्रहण से व्यक्ति कभी भी जीवन में स्टेबल नहीं हो पाता है, हड्डियां कमजोर हो जाती है, पिता से सुख भी नहीं मिलता ।

सूर्य ग्रहण के लिए उपाय :

1.छह नारियल अपने सिर पर से वार कर जल में प्रवाहित करें ।
2.आदित्यहृदय स्तोत्र का नियमित पाठ करें
3.सूर्य को जल चढ़ाएं अर्थात अर्घ्य दें ।
4.एकादशी और रविवार का व्रत रखें ।
5.गेहूं, गुड़ व तांबे का दान दें ।

चंद्रग्रहण के लिए उपाय :

1.सोमवार और प्रदोष का व्रत रखें ।
2.दाढ़ी और चोटी न रखें ।
3.सोमवार को केसर की खीर खाएं और कन्याओं को खिलाएं ।
4.सोमवार के दिन श्वेत वस्त्रों का दान करना चाहिए ।
5.शिवजी की पूजा करें और चावल का दान करें ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार : मो. 9438741641  {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या

Leave a Comment