बिभिन्न राशियों में चन्द्र का फल :

बिभिन्न राशियों में चन्द्र का फल :

चन्द्र का फल : जन्म के समय चन्द्रमा जिस राशि में स्थित होता है, बह चन्द्र राशि कहलाती है । बिभिन्न राशिगत चन्द्रमा से राशिफल निम्न प्रकार से करे :-

मेष राशि का चन्द्र फल :मेष रशि में जन्म होने पर चंचल आँखों बाले, रोगी, स्वार्थी, दानी, जल से भय खाने बाले तथा बृद्धाबस्था में शांति से जीने बाले होते हैं ।

बृषभ राशि का चन्द्र फल : यह ब्यक्ति दाता, पबित्र ह्रदय, प्रबीण, पराक्रमी, धनबान, बिलासी, तेजस्वी तथा सच्चे मित्र होते हैं ।

मिथुन राशि का चन्द्र फल : लोग मीठा बोलने बाले, चंचल आँखों बाले, दयालु, गायक, कामुक, कुष्ठ रोगी, धनबान, गुणबान, लम्बे शरीर बाले, चतुर, मेधाबी तथा गौर बर्ण के होते हैं ।

कर्क राशि का चन्द्र फल : जन्म लेने बाले ब्यक्ति धनबान, बीर, गुरुजनों की सबा करने बाले, सिर के रोगी, चतुर, पतले, क्रोधी, दुखी तथा अच्छे मित्रो बाले होते हैं ।

सिंह राशि राशि में चन्द्र का फल : तामसिक प्रबृति, शीत रोगी, अच्छे मित्रो बाले, क्रोधी, माता –पिता के प्रेमी तथा लोक प्रसिद्ध होते हैं ।

कन्या राशि राशि में चन्द्र का फल: ब्यक्ति बिलासी, सुन्दर, कर्मबान, दानी, कबि ह्रदय, प्रेमी, गायक तथा सज्जनों का आदर करने बाले होते हैं ।

तुला राशि राशि में चन्द्र का फल:  ब्यक्ति दुखी, दयाशील, दरिद्र, ब्यापारी, मित्रो के प्रेमी तथा सुशील होते हैं ।

बृश्चिक राशि में चन्द्र का फल : पीली आँखों बाले, दांत के रोगी, अभिमानी, पर –स्त्रीगामी, चंचल, पापकर्मो में रत तथा परिजनों के लिए कठोर हृदयी होते हैं ।

धनु राशि का चन्द्र फल : ब्यक्ति शुरबीर, सत्वगुणी, प्रेमी, धनबान, सुन्दर पत्नी बाले, मधुर भाषी, स्थूलकाय तथा बिज्ञान में रूचि रखने बाले होते है ।

मकर राशि का चन्द्र फल : स्त्री पक्ष के आधीन रहने बाले, पण्डित, अपबादी गायक, मातृभक्त, धनबान, दानी, दयाबान अधिक परिबार बाले तथा सुख के लिए सदैब चिंतित रहते हैं ।

कुम्भ राशि का चन्द्र फल :यह रशि में जन्मे ब्यक्ति दानी, आलसी, धनबान, सुन्दर आँखों बाले, सरल स्वभाब, उद्द्य्मी, स्नेही, निडर होते हैं ।

मीन राशि का चन्द्र फल : गंभीर, पराक्रमी, बाक्पटु, क्रोधी, कंजूस, ज्ञानी, गुणबान, आस्थाबन, गायक, सदाचारी तथा प्रेमी प्रकृति के होते हैं ।

Our Facebook Page Link

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

Leave a Comment