चीटी या कौए को भोजन देने से क्या लाभ होता है?

सनातन संस्कृति में जानवरों का भी बहुत महत्व है । इस धर्म में हर जानवर को मुख्य माना जाता है । यह जानवर किसी ना किसी देवी-देवता की सवारी भी होते हैं ।
हम चीटियों को हर समय नजरअंदाज करते हैं, उन्हें पैरों तले कुचल देते हैं । चीटी बहुत ही मेहनती और एकता से रहने वाली जीव है । सामूहिक प्राणी होने के कारण चीटी (cheenti) सभी काम बांटकर करती है ।
– चीटियां दो तरह की होती हैं, लाल और काली. इनमें से लाल को अशुभ और काली को शुभ माना गया है ।
– चीटियों को चीनी मिला आटा डालते रहने से व्यक्ति हर तरह के बंधन से मुक्त हो जाता है ।
– हजारों चींटियों को प्रतिदिन भोजन देने से वे चीटियां आपको पहचानकर आपके लिए अच्छे भाव रखने लगती हैं और दुआ देने लगती हैं ।
– चीटियों की दुआ का असर आपको हर संकट से बचा सकता है ।
– लाल चींटियों की कतार को मुंह में अंडे दबाए निकलते देखना शुभ है । इससे सारा दिन शुभ और सुखद बना रहता है ।
– कर्ज से परेशान लोग चीटि (cheenti) को चीनी और आटा डालें । ऐसा करने पर कर्ज उतरता है ।
Kis Jaanwar ko Kya Khilaye :
– गाय को भोजन रोटी या चारा खिलाने से घर की पीड़ा दूर होगी ।
– कुत्ते को भोजन या रोटी खिलाने से आपके दुश्मन दूर रहेंगे ।
– कौए को दाना रोटी या भोजन डालने से आपके पितृ प्रसन्न रहेंगे ।
– पक्षियों को दाना डालने से व्यापार-नौकरी में लाभ होगा ।
– मछली को खिलाने से समृद्धि बढ़ेगी ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Comment