शरीर के किस अंग पर छिपकली गिरना शुभ माना जाता है?

Shareer Ke Kis Ang Par Chipkali Girna Shubh Mana Jata Hai ?
Chipkali Girna : क्या आप पर कभी छिपकली गिरी है । शायद कभी न कभी तो ऐसा हुआ ही होगा। लेकिन क्या आपने इस बात पर ध्यान दिया कि छिपकली आपके किस अंग पर गिरी थी। अगर हां, तो यह लेख जरूर पढ़ें । इसमें कोई शक नहीं कि तमाम लोग इसे अंधविश्वास कहते हैं, लेकिन ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं जो यह मानते हैं कि शरीर पर छिपकली गिरने से कुछ न कुछ जरूर होता है ।
हम आपको वही बातें यहां बताने जा रहे हैं, जो लोग मानते हैं । हम आपसे यह भी नहीं कह रहे हैं कि आप भी मानें, लेकिन हां अगर आप इसे अंधविश्वास कहते हैं, तो यह भी जान लीजिये कि इसे इतना महत्व क्यों दिया जाता है ।
ज्योतिष कहते हैं कि पुरुषों के बायें अंगों एवं स्त्रियों के दाहिने अंगों पर छिपकली गिरना अशुभ होता है । तथा पुरुष के दाहिने अंगों पर एवं स्त्री के बायें अंगों पर गिरना शुभ माना जाता है । ऐसी अवस्था में उस स्थान को पानी से धो लेना चाहिये अगर हो सके तो स्नान कर लें, क्योंकि छिपकली की त्वचा से निकलने वाला पसीना जहर के समान होता है ।
माथे पर- छिपकली अगर माथे पर गिरती है तो संपत्ति मिलने की संभावना बढ़ जाती है ।
बालों पर- यदि छिपकली आपके बालों पर गिरती है, इसका मतलब मृत्यु सामने खड़ी है ।
दाहिने कान पर- दाहिने कान पर छिपकली का गिरना यानी आभूषण की प्राप्ति होगी ।
बायां कान- बायें कान पर छिपकली का गिरना यानी आयु वृद्धि ।
नाक- नाक पर छिपकली गिरना यानी जल्द ही भाग्योदय होगा ।
मुख- मुख पर छिपकली गिरना यानी मधुर भोजन की प्राप्ति होगी ।
बायां गाल- बायें गाल पर छिपकली गिरना (chipkali girna) यानी पुराने मित्र से मुलाकात होगी ।
दाहिना गाल- दाहिने गाल पर छिपकली गिरना (chipkali girna) यानी आपकी उम्र बढ़ेगी ।
गर्दन- गर्दन पर छिपकली गिरने का मतलब यश की प्राप्ति होगी ।
दाढ़ी- दाढ़ी पर छिपकली गिरने (chipkali girna) का मतलब आपके सामने जल्द ही कोई भयावह घटना हो सकती है ।
मूंछ- मूंछ पर छिपकली गिरना यानी सम्मान की प्राप्ति ।
भौंह- भौंह पर छिपकली गिरना यानी धन हानि ।
दाहिनी आंख- दाहिनी आंख पर छिपकली गिरने (chipkali girna) का मतलब किसी दोस्त से मुलाकात होगी ।
बायीं आंख- बायीं आंख पर छिपकली गिरने का मतलब जल्द ही कोई बड़ी हानि होगी ।
कंठ- कंठ पर छिपकली गिरने का मतलब शत्रुओं का नाश होगा ।
पीठ के मध्य- पीठ पर बीच में अगर छिपकली गिरती है तो घर में कलह होती है ।
पीठ पर दाहिनी ओर- पीठ पर दाहिनी ओर छिपकली गिरना यानी सुख की प्राप्ति होगी ।
पीठ पर बायीं ओर- पीठ पर बायीं तरफ छिपकली गिरने का मतलब रोग दस्तक दे सकता है ।
दाहिने कंधे- दाहिने कंधे पर छिपकली गिरने पर विजय की प्राप्ति होती है ।
बायें कंधे पर- बायें कंधे पर अगर छिपकली गिरे तो नये शत्रु बनते हैं ।
दाहिनी भुजा- दाहिनी भुजा पर छिपकली गिरे तो धन लाभ मिलता है ।
बायीं भुजा- बायीं भुजा पर छिपकली गिरने से संपत्ति छिनने की आशंका बढ़ती है ।
दाहिनी हथेली- दाहिनी हथेली पर छिपकली गिरने से कपड़े मिलते हैं ।
बायीं हथेली पर- बायीं हथेली पर छिपकली गिरने पर धन की हानि होती है ।
दाहिना स्तन- दाहिने स्तन पर छिपकली गिरना यानी जल्द ही ढेर सारी खुशियां आयेंगी ।
बायें स्तन- बायें स्तन पर छिपकली गिरने का मतलब घर में अत्याधिक क्लेश होगा ।
पेट- पेट पर छिपकली गिरने का मतलब अभूषण मिलेंगे ।
कमर के बीच में- कमर के बीच में अगर छिपकली गिरे तो आर्थिक लाभ मिलते हैं ।
नाभि- नाभि पर छिपकली गिरे यानी आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी ।
दाहिनी जांघ- दाहिनी जांघ पर छिपकली गिरना यानी सुख की प्राप्ति ।
बायीं जांघ- बायीं जांघ पर छिपकली गिरना यानी दु:ख ही दु:ख एवं शारीरिक पीड़ा ।
दाहिना घुटना- दाहिने घुटने पर छिपकली गिरना यानी यात्रा का संयोग बनेगा
बायें घुटने पर- बायें घुटने पर छिपकली गिरने का मतलब बुद्धि हानि ।
दाहिने पैर/दाहिनी एड़ी – दाहिने पैर पर छिपकली गिरना यानी यात्रा से लाभ मिलेगा ।
बायें पैर/बायीं एड़ी – बायें पैर पर छिपकली गिरना यानी बीमारी लगेगी या घर में कलह होगी। दु:ख मिलेगा ।
दाहिना तलवा -दायें पैर के तलवे पर छिपकली गिरने (chipkali girna) का मतलब ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी ।
बायां तलवा -बायें पैर के तलवे पर छिपकली गिरने (chipkali girna) का मतलब व्यापार में हानि होगी ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Comment