भारत यानि हिन्दुस्तान परम्पराओ का देश है । यहाँ पुराने समय से ही बहुत सरे रीति रिवाज़ बने हुए हैं जो लोग आज भी निभाते आ रहे हैं । भले जमाना कितना भी क्यों न बदल जाये, कितनी भी न्यू जनरेशन क्यों न आ जाये, लेकिन रीति रिवाज़ और परम्पराएं कभी खत्म नही होंगी क्यों कि ये हमारे बड़े ब्जुर्गो का हमारे लिए एक तरह का आशीर्वाद सिद्ध होती हैं । आजकल के बहुत सारे बच्चे भले इन परम्पराओं पर ध्यान नही देते, लेकिन घर के बड़े आज भी इन रस्मो को निभाते हैं । घर के बड़े और बूढ़े अक्सर ध्यान रखते हैं कि घर से निकलते वक्त या लौटते वक्त कौनसा कार्य शुभ है और कौनसा कार्य अशुभ । भले हमारे समाज में औरतों को लडकों के दर्जे कम समझा जाता है । भले समाज में औरतों को इज्जत देने में संकोच किया जाता है । लेकिन औरतें आज लड़कों के कंधे से कंदा मिला क्र चल रही हैं । आज भी औरतों को भगवान यानी देवी का रूप माना जाता है । ऐसे में देवी के दर्शन करके घर से निकलना बहुत शुभ (Shubh Sanket) माना जाता है ।
यंहा कुछ शुभ संकेत (Shubh Sanket) के बारे में निम्नं मते दे रहा हूँ ….
#1. किसी गर्भबती महिला का दिखना बहुत शुभ संकेत माना जाता है । ऐसी और भी बहुत सारी मान्यताएं है जिन्हें आज भी लोग अगर अपना लें तो वह खुशहाल जीवन जी सकते हैं । आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ मान्यताएं बताने जा रहे हैं जो शायद पहले आपने पहले कभी न सुनी होंगी परन्तु ये बहुत फायदेमंद सिद्ध हो सकती हैं । ऐसे में एक मान्यता के अनुसार अगर आप किसी काम के लिए जा रहे हैं तो रस्ते में किसी गर्भबती महला का दिखना बहुत शुभ संकेत माना जाता है । चलिए अब नजर डालते हैं फुल आर्टिकल के उपर…
#2. घर से किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं । इसके इलावा अगर आप घर से किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं और रस्ते में आपको कोई महिला सोलह श्रृंगार और लाल साड़ी में सजी हुई दिख जाये तो इससे शुभ आपका कोई दिन नही हो सकता । क्यों की लाल रंग माँ दुर्गा का रंग है और सोलह श्रृंगार माँ को बहुत पसंद होते हैं । तो वह महला आपके लिए साक्षात् लक्ष्मी माँ की कृपया सिद्ध हो सकती है ।
#3. आपको पानी लाती हुई महिला दिख जाए तो वह सबसे शुभ संकेत (shubh sanket) मानी जाती है । अक्सर हमने घर के बड़े बजुर्गों को ये कहते हुए सुना होगा कि घर से निकलते वक्त खाली बाल्टी दिखना बहुत अशुभ कार्य है । लेकिन इसकी जगह अगर आप घर से किसी कार्य के लिए जा रहे हैं और रस्ते में आपको पानी लाती हुई महिला दिख जाए तो वह सबसे शुभ संकेत (shubh sanket) मानी जाती है । क्यों की पानी और घड़े को काफी शुभ माना जाता है । इसलिए जब आपके साथ ऐसा कुछ हो जाये । तो समज लीजिये कि आपका दिन शुभ जाने वाला है और आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है ।
#4. एक पलहर एक घड़ी किसी न किसी के लिए शुभ हो सकती है कुल मिलाकर भारत में हर एक छोटी से छोटी चीज़ को कोई न कोई मान्यता हासिल है । हर एक चीज़ हर एक पलहर एक घड़ी किसी न किसी के लिए शुभ संकेत (shubh sanket) हो सकती है । ऐसे में इन मान्यताओं से भले कुछ अच्छा हो न हो लेकिन अपने आप में एक अलग सा आत्मविश्वास उमड़ आता है ।
#5. घर से निकलते वक्त अगर आपको दूध का बर्तन दिख जाए तो यह भी शुभ संकेत (shubh sanket) माना जाता है ।
#6. घर से निकलते वक्त अगर आपको कोई अच्छा समाचार मिल जाए तो यह भी आपके दिन के लिए शुभ माना जाता है ।
#7. घर से निकलते वक्त अगर आपको कोई अच्छा सपना दिख जाए तो यह भी आपके दिन के लिए शुभ संकेत (shubh sanket) माना जाता है ।
#8. हाथी को भी शुभ माना जाता है । घर से निकलते वक्त अगर आपको हाथी दिख जाए तो यह आपके दिन में शक्ति और सफलता लाने का शुभ संकेत (shubh sanket) माना जाता है ।
#9. मछली को भी शुभ माना जाता है । घर से निकलते वक्त अगर आपको मछली दिख जाए तो यह आपके दिन में खुशियां और सफलता लाने का शुभ संकेत (shubh sanket) माना जाता है ।
#10. कन्या को भी शुभ माना जाता है । घर से निकलते वक्त अगर आपको कन्या दिख जाए तो यह आपके दिन की शुरुआत अच्छी होने का संकेत माना जाता है ।
#11. गाय को हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है । घर से निकलते वक्त अगर आपको गाय दिख जाए तो यह धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us (Mob) 9438741641 (Call/Whatsapp)
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार