बर्ष के बारह महीनों में जन्म ब्यक्तियों का संक्षिप्त फलादेश :

बर्ष के बारह महीनों में जन्म ब्यक्तियों का संक्षिप्त फलादेश :

जन्म ब्यक्तियों का संक्षिप्त फलादेश …

१. चैत्रमास में जन्म ब्यक्ति सुन्दर, सुखी लाल नेत्र बाले, अंहकारी, रोषपूर्ण तथा स्त्रियों में आसक्त रहते हैं ।

२. बैशाख मास में जन्म ब्यक्ति धनबान, भोगी, सुहृदय, क्रोधी, उत्तम आकृति, रूप, सुन्दर नेत्र तथा स्त्रियों के प्रिय होते है ।

३. ज्येष्ठ मास में जन्म ब्यक्ति परदेस में समय बिताते हैं । दीर्घायु, कुशाग्रबृद्धि, सुन्दर तथा धनबान होते हैं ।

४. आषाढ़ मास में जन्में लेने बाले पुत्रादि सुख से पूर्ण, धर्मात्मा, धन नाश से पीड़ा सहने बाले होते हैं ।

५. श्राबण मास में जन्म ब्यक्ति सुख तथा दुःख दोनों परिस्थितियों में समान रहते हैं ।

६. भाद्र मास में जन्में ब्यक्ति प्रसन्नचित्त, पुत्रबान, सुखी, सुबचन भाषी तथा शिलबान होते हैं ।

७. आश्विन मास में जन्में ब्यक्ति सुन्दर रूप तथा कबिहृदय, गुणी, पबित्र आचरणकर्ता परन्तु कामी होते हैं ।

८. कार्तिक मास में जन्में लेने बाले ब्यक्ति, धनी, बुद्धिहीन, दुष्टचित बाले तथा ब्यापारी होते हं ।

९. मार्गशीर्ष मास में जन्में ब्यक्ति मृदुभाषी, धनी, धर्मात्मा, पराक्रमी, बहुत मित्रो बाले तथा परोपकारी होते हैं ।

१०. पौष मास में जन्में लेने बाले शक्तिशाली, तेजस्वी, प्रतापी, नास्तिक तथा ऐश्वर्यमय जीबन जीने बाले होते हैं ।

११. माघ मास के जन्में ब्यक्ति धनबान बुद्धिबान, शुरबीर, निर्दयी तथा कामी प्रबृति के होते हैं ।

१२. फाल्गुन मास में जन्में लेने बाले गोरे, परोपकारी, धनबान, बिद्याबान, सुखी तथा देश –बिदेश में भ्रमण करने बाले होते हैं । जिस ब्यक्ति का जन्में अधिकमास अर्थात मलमास में होता है बह बिरक्त होता है, सुन्दर चरित्र का स्वामी, अनेक तीर्थाटन करने बाला, निरोगी काया बाला तथा सांसारिक बिषय भोग से सर्बथा दूर रहता है ।

पक्ष –
१. कृष्ण पक्ष में जन्म लेने बाले कटुभाषी, स्त्रीपक्ष के द्वेषी, बुद्धिहीन, आश्रित तथा निर्दयी होते हैं ।
२. शुक्ल पक्ष में जन्में ब्यक्ति सुन्दर, धनबान, पण्डित, ज्ञानी तथा उद्द्य्मी होते हैं ।

Our Facebook Page Link

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

Leave a Comment